Quinton de Kock And KL Rahul Create History: डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 66वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने बिना कोई विकेट खोए 210 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 70 गेंदों पर 140 और केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों की यह पारी इतिहास बन गई. आईपीएल में पहली बार किसी टीम ने बिना विकेट खोए पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की है.


आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनशिप है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार 200 से ज्यादा रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई है. इससे पहले जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के बीच 185, गौतम गंभीर और क्रिस लिन के बीच नाबाद 184 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी. इसके अलावा यह किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स  के बीच 229 और कोहली- डिविलियर्स के बीच ही नाबाद 215 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. 


सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी



  • जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर: 185

  • गौतम गंभीर और क्रिस लिन: 184*

  • केएल राहुल और मयंक अग्रवाल: 183

  • रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे: 182

  • शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस: 181*


आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी



  • 229 कोली - एबी, RCB v GL बैंगलुरु- 2016

  • 215*कोहली - एबी, RCB v MI मुंबई- 2015

  • 210* केएल राहुल -क्विटंन, LSG v KKR मुंबई- 2022


केकेआर के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी



  • 210* केएल राहुल - क्विंटन 1st wkt मुंबई - 2022

  • 167* रोहित - हर्शल गिब्स 2nd wkt कोलकाता- 2012

  • 139 वॉर्नर - शिखर 1st wkt हैदराबाद- 2017


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: केएल राहुल के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड, कोहली और धवन के इस कीर्तिमान की बराबरी की


KKR ने अभिजीत तोमर को दिया डेब्यू का मौका, बेहद संघर्षपूर्ण है हिलवाड़ी से IPL में पहुंचने का सफर