Lucknow And Ahmedabad Captain Name: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) जल्द इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीज़न के लिए नीलामी की तारीखों का एलान करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में नीलामी का आयोजन होगा. इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न में आठ की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी. लखनऊ और अहमदाबाद ये दो नई टीमें हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद जल्द अपने अपने कप्तानों का एलान कर सकती हैं. नीलामी से पहले दोनों फ्रेंचाइजी तीन-तीन खिलाड़ी रिटेन करेंगी. खबरों के मुताबिक, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी और बोर्ड के बीच कुछ विवाद चल रहा है. जैसे ही विवाद सुलझेगा, BCCI नीलामी की तारीखों का एलान करेगा.
MS Dhoni ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज को भेजा बेहद खास गिफ्ट, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
श्रेयस अय्यर को मिल सकती है अहमदाबाद की कमान
खबरों के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी छीने जाने के बाद खुद नीलामी में जाने का फैसला किया था. इसके बाद कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि उन्हें अहमदाबाद का कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि, अभी अय्यर या फ्रेंचाइजी की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन खबरों के अनुसार अय्यर का अहमदाबाद का कप्तान बनना तय है.
केएल राहुल बन सकते हैं लखनऊ के कप्तान
रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ फ्रेंचाइजी केएल राहुल को कप्तानी सौंप सकती है. खबरें तो यहां तक हैं कि राहुल और लखनऊ के बीच डील फाइनल हो गई है. लेकिन IPL के नियमों की वजह से अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. केएल राहुल IPL 2021 में पंजाब किंग्स के कप्तान थे, लेकिन उन्होंने इस बार पंजाब से अलग होने का फैसला लिया.
SRH पर खत्म नहीं हुआ है David Warner का गुस्सा, अब दिया ये बड़ा बयान
Team India Schedule 2022: इस साल इन देशों का दौरा करेगी टीम इंडिया, यहां जानें पूरा शेड्यूल