LSG vs RCB: बैंगलोर से मिली हार के बाद केएल राहुल को लगा झटका, लगा इतने लाख का जुर्माना
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल पर जुर्माना लगाया है. बैंगलोर के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा कि राहुल ने आईपीएल आचार संहिता के ‘लेवल एक अपराध’ को स्वीकार किया और उन्हें जुर्माना मंजूर है.
राहुल की टीम के साथी मार्कस स्टोइनिस को भी उसी मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये फटकार लगायी गयी है. आरसीबी ने मंगलवार की रात को खेले गये इस मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी.
यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने आचार संहिता का क्या उल्लंघन किया था. स्टोइनिस को जोश हेज़लवुड के एक ओवर के दौरान मैदानी अंपायर के साथ बहस करते देखा गया था. विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘स्टोइनिस ने आईपीएल आचार संहिता के ‘लेवल एक अपराध’ को स्वीकार किया है.’’आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिये मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और मान्य होता है.
गौरतलब है कि इस मैच में बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 96 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि इसके जवाब में लखनऊ की टीम 163 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने 42 रनों की पारी खेली. इस तरह लखनऊ को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: केएल राहुल को अब तक कोई कप्तान नहीं छोड़ पाया पीछे, इस मामले में हैं टॉप पर