IPL 2022 Update: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. करीब 5 टीमें अगली बार नए कप्तान के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेती नजर आएंगी. टूर्नामेंट में इस बार दो नई टीमें लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) जुड़ेंगी. इन दोनों टीमों ने ड्राफ्ट में से तीन-तीन खिलाड़ी चुन लिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नई टीमों ने अपने कप्तान का चयन भी कर लिया है और अगले कुछ सप्ताह में इसका आधिकारिक एलान कर दिया जाएगा. लेकिन अब भी कुछ टीमों के कप्तान को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. चलिए जान लेते हैं. 


1. लखनऊ (Lucknow) की टीम ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और स्पिनर रवि बिश्नोई को चुना है. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम ने इन तीनों खिलाड़ियों को अपने ड्राफ्ट में से चुना है. इसके अलावा केएल राहुल को टीम की कमान सौंपा जाना लगभग तय हो गया है. इसका आधिकारिक एलान होना बाकी है.


BBL: इस खिलाड़ी ने 'बिग बैश लीग' में हिस्सा लेकर रचा इतिहास, इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने


2. रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद (Ahmedabad) की टीम ने ड्राफ्ट में से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्पिनर राशिद खान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है. इसके अलावा टीम ने हार्दिक को कप्तान बनाने का मन बना लिया है. इस तरह अहमदाबाद के कप्तान का नाम भी लगभग तय हो गया है.


3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. जानकारों की मानें तो सीनियर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को इस टीम की कमान सौंपी जा सकती है. मैक्सवेल बिग बैश लीग में भी कप्तानी कर चुके हैं. इसके अलावा वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. 


IND vs SA, 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, इन खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका


4. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले इयोन मोर्गन को रिटेन नहीं किया, जिससे यह तो साफ है कि टीम आईपीएल 2022 में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. लेकिन इसे लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. जानकारों की मानें तो विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है, क्योंकि पिछले कुछ सीजन में खराब फॉर्म के बावजूद उन्हें टीम ने रिटेन किया है.