IPL 2022: केएल राहुल ने आयुष बदोनी को बताया 'बेबी एबी', गुजरात से हार का कारण भी बताया
लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने IPL डेब्यू मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से मात दी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी. दोनों टीमों के लिए यह IPL का पहला मुकाबला था. इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीता. इस जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी उत्साहित दिखे, वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का चेहरा हताशा से भरा दिखाई दिया. मैच के बाद राहुल ने टीम की हार के कारण भी गिनाए.
राहुल ने कहा, 'हमें पता था कि वानखेड़े के मैदान पर शुरुआत में गेंद में थोड़ी हलचल रहेगी. मोहम्मद शमी ने इसका पूरा उपयोग किया. मैंने उनके साथ पिछली फ्रेंचाइजी में 3-4 साल क्रिकेट खेला है. मुझे पता है वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. हालांकि हमने शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद अच्छी रिकवरी की थी.'
राहुल ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमनें गेंदबाजी करते हुए भी 14-15 ओवर तक मैच को बनाए रखा था. पर औंस के कारण बाद में मुश्किलें बढ़ गईं. हमें अब गीली गेंद से प्रैक्टीस करने की जरूरत है.' इस दौरान राहुल ने अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से उबारने वाले आयुष बदोनी की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, 'वह हमारे लिए बेबी एबी हैं. पहले दिन से जिस तरह से वह बैटिंग कर रहे हैं, वह अविश्वसनीय है. वह गेंद को 360 डिग्री में कहीं भी हिट कर सकते हैं.'
रोमांच से भरपुर रहा था LSG vs GT मैच
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 29 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. यहां से दीपक हुडा (55), आयुष बदोनी (54) और क्रुणाल पांड्या (21) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 158 रन तक पहुंचाया. जवाब में गुजरात ने भी 15 रन पर 2 विकेट खो दिए थे. इसके बाद गुजरात के सभी खिलाड़ियों ने थोड़े-थोड़े रन जोड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. गुजरात ने 159 रन का लक्ष्य 19.4 ओवर में हासिल किया. गुजरात की ओर से तीन विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें..
'छोड़ ना यार.. ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे' विराट कोहली ने 2014 में कहे थे ये शब्द: पार्थिव पटेल