IPL 2022: केएल राहुल की बैटिंग के फैन हुए सुनील गावस्कर, शॉट सलेक्शन को लेकर कही यह दिलचस्प बात
Punjab Kings vs Lucknow Super Giants: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की तारीफ की है.
![IPL 2022: केएल राहुल की बैटिंग के फैन हुए सुनील गावस्कर, शॉट सलेक्शन को लेकर कही यह दिलचस्प बात IPL 2022 KL Rahul praised by sunil gavaskar Punjab Kings vs Lucknow Super Giants IPL 2022: केएल राहुल की बैटिंग के फैन हुए सुनील गावस्कर, शॉट सलेक्शन को लेकर कही यह दिलचस्प बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/df48d4c07f91c69550b8e8cd64b9ab69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul Punjab Kings vs Lucknow Super Giants IPL 2022: लोकेश राहुल के नेचुरल शॉट खेल कर तेजी से रन बनाने की क्षमता से प्रभावित पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जायंट्स के इस कप्तान ने यह साबित कर दिया कि तेजी से रन बनाने के लिए आपको नये तरह के शॉट इजात करने की जरूरत नहीं है.
सलामी बल्लेबाज राहुल शानदार लय में है और आईपीएल के 15वें सत्र अब तक दो शतक लगा चुके हैं. ये दोनों शतक मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आये हैं. वह 368 रन के साथ राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के बाद लीग के इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर है.
गावस्कर ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वह शानदार प्रदर्शन कर रहा है. राहुल की बल्लेबाजी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी शैली में कुछ भी बनावटी नहीं है. वह जो भी शॉट खेलते हैं वह क्रिकेट का नेचुरल शॉट है.’’ भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘राहुल ने अपने इस कौशल से यह साबित किया है कि तेजी से रन बनाने के लिए आपको नये शॉट इजात करने की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास शॉट हैं, तो उसका सही चयन करें और उनके सभी शॉट के चयन बेहतरीन रहे हैं.’’
गौरतलब है कि केएल राहुल आईपीएल 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. राहुल ने 9 मैचों में 374 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है. राहुल का आईपीएल 2022 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 103 रन रहा है. वे दो बार नॉट आउट भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए गुड न्यूज, टीम से जुड़ा यह खतरनाक तेज गेंदबाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)