लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को छह विकेट से जीत में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रयास की प्रशंसा की. लेकिन साथ ही कहा कि टीम को पावरप्ले में रन नहीं देने पर काम करना होगा. दिल्ली ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करके उसे तीन विकेट पर 149 रन ही बनाने दिये. लखनऊ ने चार विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की.
राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाजी में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन पावरप्ले में (रनों पर अंकुश लगाने के लिए) काम करना होगा. हमने जज्बा दिखाया. पावरप्ले के बाद गेंदबाजों ने बात की और उन्होंने सही लाइन व लेंथ का पता किया और उस पर अच्छी तरह से अमल किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि हमें कितना लक्ष्य हासिल करना है. ओस का प्रभाव सभी टीम के दिमाग में बैठा हुआ है और इसलिए टॉस जीतकर सभी टीम पहले क्षेत्ररक्षण कर रही हैं.’’
गौरतलब है कि दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ ने 19.4 ओवरों में मैच जीत लिया. इस दौरान टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने शानदार पारी खेली.
अगर आईपीएल 2022 में लखनऊ के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया है. इससे पहले टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत हासिल की थी. लखनऊ ने अब तक खेले 4 में से एक मैच में हार का सामना किया है. उसे पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया था.
यह भी पढ़ें : LSG vs DC: जब रवि बिश्नोई के बिछाए खतरनाक जाल में फंसे डेविड वॉर्नर, देखें कैसे आसानी से गंवा बैठे विकेट
IPL 2022: विस्फोटक फिफ्टी के बाद सोशल मीडिया पर छाए पृथ्वी शॉ, लोगों ने बताया जयसूर्या