KL Rahul Ruled out of IPL: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल अब शायद ही IPL के इस सीजन में मैदान पर नजर आएंगे. उनका टूर्नामेंट से बाहर होना तय बताया जा रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से यह बात सामने आई है. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट भी इसी ओर इशारा कर रहा है.


वैसे, लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल महज आज CSK के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर रहेंगे लेकिन BCCI सूत्र ने PTI को बताया है कि केएल राहुल शायद ही अब इस सीजन में हिस्सा ले पाएं.






सूत्र ने कहा है, 'केएल राहुल फिलहाल अपनी टीम के साथ लखनऊ में ही हैं. लेकिन वह चेन्नई के खिलाफ बुधवार को होने वाला मैच देखने के बाद गुरुवार को LSG कैंप छोड़ देंगे. BCCI की मेडिकल फैसिलिटी में उनकी चौट का स्कैन मुंबई में होगा. जब किसी को इस तरह की चोट लगती है तो काफी दर्द और सूजन रहता है. सूजन को खत्म होने में करीब 24 से 48 घंटे लगते हैं. इसके बाद ही स्कैन किया जा सकता है.'


सूत्र के मुताबिक, 'चूंकि वह भारतीय टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी हैं, इसलिए यह बेहतर होगा कि वह आगे IPL में हिस्सा नहीं लें. स्कैन के बाद जब चोट की गंभीरता का पता चलेगा, उसके बाद BCCI की मेडिकल टीम तय करेगी कि आगे क्या हो सकता है.'


ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे केएल राहुल
केएल राहुल को सोमवार (1 मई) रात को खेले गए मुकाबले में चोट लगी थी. RCB के खिलाफ हुए इस मुकाबले के दूसरे ही ओवर में वह बुरी तरह चोटिल हो गए थे. मार्कस स्टोयनिस के इस ओवर की आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस ने करारा शॉट जमाया था, जिसे बाउंड्री पर जाने से रोकने के लिए केएल राहुल ने डाइव लगाई और इसी दौरान उन्हें जांघ में खिंचाव आ गया. वह काफी देर तक दर्ज से कराहते नजर आए थे. वह ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे. हालत यह थी कि उन्हें फौरन मैदान से बाहर जाना पड़ा था.


यह भी पढ़ें...


IPL Records: अब तक महज 8 खिलाड़ी खेले पाए हैं 200+ मुकाबले, एमएस धोनी सबसे आगे