IPL 2022: जानें कौन हैं वैभव अरोड़ा? जिसके आगे चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज भी हुए पूरी तरह से फेल
24 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
Who is Vaibhav Arora: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है. इस मैच में पंजाब ने 54 रन से जीत हासिल की है. इस जीत में टीम के हीरो लियाम लिविंगस्टोन और वैभव अरोड़ा रहे. तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने अपने डेब्यू मैच में ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. उन्होंने CSK के खिलाफ शुरुआत में ही ओपनर रॉबिन उथप्पा और मोईन अली जैसे खतरनाक बल्लेबाजों का आउट किया, जिसके बाद चेन्नई की टीम इन झटकों से उभर नहीं पाई और टीम को हार का सामना करना पड़ा. आइये जानते हैं 24 साल का यह युवा पेसर कौन है, जिसने अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया है.
संदीप शर्मा पर मिली तरजीह
पंजाब किंग्स ने जब चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वैभव अरोड़ा को उतारा था, तो फैंस काफी ज्यादा हैरान थे. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम में संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया था. संदीप आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं और उन्हें उन्क्की स्विंग गेंदबाजी के लिए ही जाना जाता है.
पॉवरप्ले में ही दिखाया दम
24 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जिस पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा था. उस पिच में उनकी गेंदबाजी से सब हैरान थे.
सौराष्ट्र के खिलाफ किया था डेब्यू
घरेलू क्रिकेट में वैभव अरोड़ा हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हैं. उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2019 में सौराष्ट्र के खिलाफ किया था. इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपना डेब्यू 2021 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ किया था.
KKR का भी थे हिस्सा
उन्होंने अब तक 13 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 23 की औसत से 14 विकेट हासिल किये हैं. जबकि इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.82 का है. आप को जानकर हैरानी होगी कि वैभव अरोड़ा पिछले सत्र में KKR का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था. इसके अलावा उन्हें पंजाब ने आईपीएल 2020 में बतौर नेट बॉलर के रूप में अपने साथ जोड़ा था.
धवन भी हुए मुरीद
वैभव को लेकर बात करते हुए धवन ने कहा कि वैभव अरोड़ा ने चेन्नई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. वो नेट्स में भी हमें परेशान कर रहे हैं. इसी वजह से उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था. वो अच्छी लाइन और लेंथ के गेंदबाजी करते हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल