Know who is Kumar Karthikeya: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टीम में दो बदलाव किया हैं. मुंबई ने टिम डेविड और बायें हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह को शामिल किया है. मुंबई ने उन्हें मप्र के मोहम्मद अर्शद खान की जगह टीम में जगह दी थी, जो चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए थे. तो आइये जानते हैं कुमार कार्तिकेय सिंह के सफर के बारें में: 


दिल्ली और उत्तर प्रदेश में नहीं मिला मौका 


कार्तिकेय वैसे तो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनके पिता श्यामनाथ सिंह पुलिस में हैं. इसके अलावा मां सुनीता सिंह गृहणी हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत उप्र से की, लेकिन वहां उन्हें ज्यादा नहीं मौका मिलें. जिसके बाद वो  दिल्ली आ गए. जहां पर उन्होंने कोच संजय भारद्वाज के अंडर ट्रेनिंग शुरू की. संजय ने गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, अमित मिश्रा, जोिंगदर शर्मा जैसे कई खिलाड़ी को कोचिंग दी है. हालांकि दिल्ली आ कर भी उनकी किस्मत नहीं बदली और उन्हें यहां भी मौका नहीं मिली. हालांकि कोच की सलाह पर वो मध्य प्रदेश चले गए. जिसके बाद उन्होंने फर्स्ट क्लास में जगह बनाई. 


नौ साल नहीं दे गए हैं घर 


अपने संघर्ष के दिनों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो पिछले नौ साल से घर नहीं गए हैं. उन्होंने कहा,'मैंने सोचा था जब कुछ बन जाऊंगा, तब घर वापस जाऊंगा. मेरे घर वाले बहुत बुलातें हैं लेकिन मैं नहीं जाता हूं. मेरी मां मुझे सबसे ज्यादा बुलाती है. 


अपने सफर को लेकर बात करते हुए बताया कि उनके कोच संजय भारद्वाज ने उनके लिए मध्य प्रदेश में बात की थी. उन्ही की सलाह पर उन्होंने शहडोल संभाग खेला था. जिसे बाद उनका चयन मप्र अंडर-23 टीम के स्टैंडबाई में हुआ था. 


लगातार कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन 


कुमार कार्तिकेय को जब रणजी टीम के चयन ट्रायल्स में खिलाया गया तो उन्होंने पांच विकेट हासिल किये. इसके बाद वो फिर मप्र टीम के साथ मैसूर में अभ्यास टूर्नामेंट खेलने गए. यहां उन्हे  अच्छा प्रदर्शन किया तो उनका चयन वनडेटीम के लिए हो गया. जिसके बाद उन्होंने चार मैचों में 8 विकेट हासिल किये. जिसके बाद उन्हें रणजी टीम में भी शामिल किया गया. 2018-19 सत्र में उन्होंने रणजी में पदार्पण किया और तीसरे ही मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट सहित कुल नौ विकेट हासिल किये. 


यह भी पढ़ें- 


GT vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन


Punjab Kings fast bowler Arshdeep: इंग्लैंड का ये दिग्गज हुआ अर्शदीप का फैन, बताया- क्यों हो रहे हैं वो लगातार सफल