आईपीएल 15 (IPL 2022) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और ईशान किशन डक पर आउट हो गए थे. उनके चेन्नई सुपरकिंग्स की युवा सनसनी मुकेश चौधरी (Mukesh Chowdhary) ने आउट किया था. तो आइये जानते हैं कौन मुकेश चौधरी.
इसी साल किया है डेब्यू
मुकेश चौधरी घरेलू क्रिकेट महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं. इसी साल उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. वो राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. इसी साल फरवरी में हुई मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें मात्र 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.
लगातार कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन
उन्होंने 2017 में रेलवे के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 2019 में अपना लिस्ट ए और टी20 डेब्यू किया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद CSK की निगाह उन पर गई थी. साल 2021 की विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने महाराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.
चेन्नई के थे नेट गेंदबाज़
मुकेश चौधरी इससे पहले चेन्नई के लिए नेट बॉलर भी रह चुके हैं, जहां पर उनकी गेंदबाज़ी से महेंद्र सिंह धोनी काफी ज्यादा प्रभावित थे. जिसके बाद चेन्नई ने उन्हें इस सीजन में खरीदा था. अभी तक आईपीएल में उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट हासिल किये हैं.
यह भी पढ़ेंः MI vs CSK: जानिए कौन हैं मुंबई की तरफ से डेब्यू करने वाले ऋतिक शौकीन और रिले मेरेडिथ
IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर, जल्द टीम से जुड़ेगा यह धाकड़ गेंदबाज