आईपीएल 2022 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे. इसके अलावा फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि अभी तक इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया, लेकिन जल्द ही एलान किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक दूसरा क्वालीफायर और फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाना लगभग तय हो चुका है. जबकि कोलकाता में क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है.
आईपीएल में इस बार 22 मई तक लीग स्टेज के 70 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मैच मुंबई और पुणे के चार वेन्यू पर खेले जा रहे हैं. आईपीएल के शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट के लीग स्टेज का आखिरी मैच 22 मई को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा. फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने भी आईपीएल गवर्निंग बोर्ड से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्लेऑफ मैच की सुविधा के लिए अनुरोध किया था. रिपोर्ट की मानें तो गवर्निंग बोर्ड इस अनुरोध को अस्वीकार कर सकता है. इसके अलावा कोलकाता और अहमदाबाद के वेन्यू को फाइनल करने के लिए आगे बढ़ रहा है.
कोरोना संक्रमण के चलते बीसीसीआई ने पिछले दिनों आईपीएल केवल लीग मैचों का वेन्यू फाइनल किया था. नॉक आउट स्टेज और फाइनल मुकाबले के लिए इसलिए जगह निर्धारित नहीं की गई थी क्योंकि बोर्ड देश में कोविड की स्थिति को लीग मैचों के दौरान भांपना चाहती थी. अब जबकि लीग मैचों के दौरान किसी भी खिलाड़ी या स्टाफ को कोराना संक्रमण नहीं हुआ है और देश में भी कोविड की स्थिति सामान्य है, इसलिए बीसीआई प्लेऑफ और फाइनल के लिए महाराष्ट्र के बाहर आयोजन का प्लान कर चुका है. लीग स्टेज के बाद दो प्लेऑफ और एक एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इसके बाद 29 मई को फाइनल मैच होगा.
यह भी पढ़ेंः RR vs GT: आईपीएल में कल राजस्थान और गुजरात के बीच होगी टक्कर, देखें दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड्स