IPL 2022: 64 मैच के बाद भी सिर्फ एक टीम को मिला है प्लेऑफ का टिकट, जानिए कैसे KKR और SRH भी टॉप 4 में बना सकते हैं जगह
IPL 2022: पॉइंट टेबल में छठे और 8वें पायदन पर मौजूद केकेआर और एसआरएच भी प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं. हालांकि इन टीमों को सिर्फ मुकाबले ही नहीं जीतने होंगे बल्कि अन्य टीमों का भी साथ चाहिए होगा.
IPL 2022: आईपीएल 2022 में अब तक 64 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ प्लेआफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. वहीं अब तीन स्थानों के लिए 7 टीमें कतार में हैं. सभी टीमें इस समय टॉप 4 में पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. ऐसे में पॉइंट टेबल में छठे और 8वें पायदन पर मौजूद कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं. हालांकि इन टीमों को सिर्फ मुकाबले ही नहीं जीतने होंगे बल्कि अन्य टीमों का भी साथ चाहिए होगा.
केकेआर ने अब तक 13 में से 6 मुकाबले जीते हैं. 12 अंकों के साथ टीम पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है. KKR का आखिरी मुकाबला बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कोलकाता को यह मुकाबला हर हाल में बड़े अंतर से जीतना होगा, ताकि उसका रन रेट दिल्ली से बेहतर हो जाए. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपना आखिरी लीग मुकाबला हारना होगा. इस स्थिति में KKR, RCB और DC के 14 अंक होंगे. अब बेहतर रन रेट के चलते कोलकाता टॉप 4 में जगह बना लेगी.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो सबसे पहले टीम को बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे. SRH को यह मैच बड़े अंतर से फतेह करने होंगे ताकि टीम का रन रेट प्लस में आ सके. अब हैदराबाद को दिल्ली, RCB, KKR और पंजाब किंग्स का साथ चाहिए होगा. यह चारों टीमों अगर अपना आखिरी लीग मुकाबला हार जाती हैं तो हैदराबाद के दिल्ली और आरसीबी के बराबर 7 अंक होंगे. ऐसे में बेहतर रन रेट से चलते हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकता है. SRH मंगलवार को मुंबई और रविवार को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें...
Mumbai की जीत पर टिका है RCB का भविष्य, आखिरी लीग मैच जीतने पर भी नहीं मिलेगी टॉप 4 में जगह