Pat Cummins Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 41वां मुकाबला खेला जाएगा. गुरुवार को खेले जाने वाले इस मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इस सिलसिले में पैट कमिंस का एक वीडियो सामने आया है. कमिंस प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगातार कई छक्के लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके बेहतरीन शॉट्स की तारीफ की जा रही है. फैंस उनके वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि उसे 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर फिलहाल पॉइंट टेबल में 10वें नंबर पर है. इस वजह से भी टीम के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इस सिलसिले में कमिंस ने खूब पसीना बहाया. उनकी बैटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे कई तरह के शॉट्स खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
केकेआर ने कमिंस का वीडियो ट्वीट किया है. इसे अब तक एक हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि कई फैंस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी भी मेहनत कर रहे हैं. दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर है. दिल्ली ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 मैचों में जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: हार्दिक के साथ शेक हैंड करते नजर आए 'जूनियर पांड्या', वायरल हो रहा दिलचस्प वीडियो
IPL के इतिहास में ये टीमें हारी हैं लगातार सबसे ज्यादा मैच, शुरुआती मैच हारने में मुंबई है नंबर वन