KKR vs MI: सिर्फ 15 गेंदों में 56 रन बनाकर पैट कमिंस ने कोलकाता को दिलाई जीत, मुंबई की लगातार तीसरी हार
आईपीएल 15 में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हुआ.
KKR vs MI: आईपीएल 2022 में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हुआ. इस मैच में केकेआर 5 विकेट से जीत हासिल की. मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में चार विकेट पर 161 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर ने 4 ओवर पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत के हीरो रहे पैट कमिंस. हालांकि, पैट कमिंस ने इस बार गेंद नहीं बल्कि बल्ले से अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 56 रन जड़े. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के निकले.
KKR को मिली जीत
That's a FIFTY for @venkateshiyer 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2022
Live - https://t.co/22oFJJzGVN #KKRvMI #TATAIPL pic.twitter.com/p2W2yE2QPF
मुंबई ने खड़ा किया मजबूत स्कोर
That's a fine 50-run partnership between @surya_14kumar & Tilak Varma off 32 deliveries 💪💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2022
Live - https://t.co/22oFJJzGVN #KKRvMI #TATAIPL pic.twitter.com/UNpJ7YAuuH
मुंबई इंडियन्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में बुधवार को चार विकेट पर 161 रन बनाये थे. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 52 रन बनाये.
Pat Cummins strikes and Ishan Kishan has to go.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2022
He departs for 14 runs.
Live - https://t.co/22oFJJzGVN #KKRvMI #TATAIPL pic.twitter.com/g7KRObsatQ
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस पर केकेआर के गेंदबाजों ने जबरदस्त दबाव बनाकर रखा गेंदबाजों की मददगार वाली इस पिच पर मुंबई के बल्लेबाजों को पावरप्ले में रन बनाना मुश्किल हुआ और वह एक विकेट गंवाकर महज 35 रन ही जोड़ पाए.
.@y_umesh at it again. Gets the wicket of #MI Skipper, Rohit Sharma.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2022
Live - https://t.co/22oFJJzGVN #KKRvMI #TATAIPL pic.twitter.com/oVLimEYUIn
इस दौरान सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (3) को सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट कराया. केकेआर के लिये पैट कमिन्स ने दो विकेट लिये.हीं, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया.
(इनपुट: एजेंसी)