इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज होने में महज एक दिन बाकी है. इसे लेकर क्रिकेट फैंस और आईपीएल फ्रेंचाइजी काफी उत्साहित हैं. आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाएगा. खास बात यह है कि इस चेन्नई और कोलकाता की टीमें इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. एक तरफ जहां कोलकाता ने युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी है, तो चेन्नई की कप्तानी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मिली है.


अय्यर को आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव


श्रेयस अय्यर आईपीएल के शानदार कप्तानों में गिने जाते हैं. उन्होंने कई सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की और टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. अब वे कोलकाता के साथ जुड़ चुके हैं और नई टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. वे अच्छे कप्तान होने के साथ धाकड़ बल्लेबाज भी हैं. हाल ही में टीम इंडिया के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं. देखने वाली बात होगी कि वह कैसा प्रदर्शन करेंगे.


अब तक ऐसा रहा अय्यर का आईपीएल करियर


श्रेयस अय्यर ने साल 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने आईपीएल में 87 मैच खेले हैं, जिनमें बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 2375 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 16 अर्धशतक लगाए हैं और सर्वाधिक स्कोर 96 रहा है. उनके बल्ले से 88 छक्के और 194 चौके निकले हैं. कुल मिलाकर वे आईपीएल के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं. 


यह भी पढ़ेंः CSK New Captain: MS धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, अब रवींद्र जडेजा होंगे CSK के नए 'सर'


MS Dhoni Captaincy Record: धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने इतनी बार जीता आईपीएल का खिताब, देखें अब तक का सफर