क्रुणाल पांड्या और दीपक हूडा इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की स्क्वॉड का हिस्सा हैं. दोनों क्रिकेटर कभी बड़ौदा के लिए भी एकसाथ खेलते थे. लेकिन आपसी झगड़े के बाद दीपक हूडा ने बड़ौदा के लिए खेलना बंद कर दिया था. दरअसल, पिछले साल सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. लड़ाई इस कदर बढ़ गई थी कि दीपक ने क्रुणाल पर कई आरोप लगाए थे.


दीपक हुड्डा ने आरोप लगाया था कि क्रुणाल टीम में मनमानी करते हैं. उन्‍होंने क्रुणाल पर गाली देने का भी आरोप लगाया था. दीपक ने यह भी बताया था कि क्रुणाल ने उन्हें धमकी दी थी कि वह सुनिश्चित करेंगे कि वह कभी बड़ौदा के लिए नहीं खेल पाएं. इन सब आरोप-प्रत्यारोप के बाद दीपक हूडा ने बड़ौदा  का साथ छोड़ राजस्‍थान की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.


जब इन दोनों खिलाड़ियों को IPL नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा, तब भी इस झगड़े की काफी चर्चा थी. सवाल यह था कि आखिर जो खिलाड़ी झगड़े के कारण घरेलू मैचों में एक टीम के लिए नहीं खेल पाए वह IPL में साथ कैसे खेलेंगे. हालांकि अब इन सवालों पर विराम लग गया है. यह दोनों खिलाड़ी लखनऊ के लिए बेहतर तालमेल के साथ मैदान पर उतरते दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार रात को हुए मुकाबले में तो दोनों एक साथ बल्लेबाजी करते भी नजर आए.


मैच में जब क्रुणाल पांड्या और दीपक हुडा एक साथ क्रीज पर डटे हुए थे तो सोशल मीडिया पर इन दोनों के लिए खूब रिएक्शन आ रहे थे. कोई यूजर इन दोनों पर मजेदार मीम शेयर कर रहा था तो कोई इन्हें ट्रोल कर रहा था. पढ़िए कुछ मजेदार रिएक्शन..


























 


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा


विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट