KKR के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव का बड़ा बयान, जानें पुरानी फ्रेंचाइजी के बारे में क्या कहा
IPL 2022, DC vs KKR: दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रनों का बड़ा टारगेट दिया था जिसे कोलकाता हासिल नहीं कर सकी और 171 रनों पर ढेर हो गई.
![KKR के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव का बड़ा बयान, जानें पुरानी फ्रेंचाइजी के बारे में क्या कहा IPL 2022 Kuldeep Yadav learned a lot from KKR applied that against kolkata know in detail KKR के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव का बड़ा बयान, जानें पुरानी फ्रेंचाइजी के बारे में क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/49313966796e37ec883fb277522cbb18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से हरा दिया. दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक लगाए. इसके बाद दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने तहलका मचा दिया. कुलदीप ने इस मैच में 35 देकर 4 विकेट झटके और कोलकाता की कमर तोड़ दी. उन्होंने कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, सुनील नरेन और उमेश यादव को पवेलियन की राह दिखाकर मैच का रुख दिल्ली की तरफ मोड़ दिया.
कुलदीप यादव करीब 8 साल तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले. पिछले साल केकेआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और दिल्ली ने मेगा नीलामी में खरीद लिया. इस बार आईपीएल में कुलदीप खूब तहलका मचा रहे हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसके लिए उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी केकेआर को ट्रोल कर रहे हैं. जब इस बारे में कुलदीप से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 8 साल तक कोलकाता के साथ जुड़े रहे और वहां बहुत कुछ सीखा. कुलदीप ने कोलकाता को दिल से धन्यवाद दिया. कुलदीप के मुताबिक जब भी कोलकाता के खिलाफ मैच खेल रहे थे तो उनका फोकस मैच में अपनी छाप छोड़ने पर था. स्टार स्पिनर ने बताया कि उन्होंने केकेआर में जो भी सीखा उसको मैच के दौरान आजमाया और उन्हें मन मुताबिक सफलता मिल गई. कुलदीप अपने प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और उन्होंने दिल्ली की टीम और खासकर ऋषभ पंत की तारीफ की.
केकेआर की पारी के 16वें ओवर में कुलदीप ने एक बढ़िया गेंद फेंकी और उमेश ने उस बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन उनकी टाइमिंग ठीक न होने की वजह से गेंद ज्यादा दूर तक नहीं पहुंच सकी. इसी दौरान गेंदबाजी कर रहे कुलदीप यादव ने दौड़ लगा दी और लंबी दूर तय करने के बाद छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया. कुलदीप के इस कैच की हर तरफ तारीफ हो रही है. कुलदीप को इस प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. कुलदीप के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ हर तरफ हो रही है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)