Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
IPL 2022, DC vs KKR: कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से हरा दिया. यह मैच बेहद रोमांचक रहा और दर्शकों को बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 19वां मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 44 रनों से करारी शिकस्त दी. ये मैच हाई स्कोरिंग मैच रहा और दिल्ली ने इस सीजन का सबसे बड़ा टारगेट सेट किया था. दिल्ली ने इस मैच में 215 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 171 रनों पर सिमट गई. मैच के दौरान कुलदीप यादव ने उमेश यादव का शानदार कैच पकड़ा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कुलदीप यादव ने इस मैच में चार ओवरों में 35 देकर 4 विकेट झटके और कोलकाता की कमर तोड़ दी. कुलदीप ने कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, सुनील नरेन और उमेश यादव को आउट किया. केकेआर की पारी के 16वें ओवर में कुलदीप ने एक बढ़िया गेंद फेंकी और उमेश ने उस बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन उनकी टाइमिंग ठीक न होने की वजह से गेंद ज्यादा दूर तक नहीं पहुंच सकी. इसी दौरान गेंदबाजी कर रहे कुलदीप यादव ने दौड़ लगा दी और लंबी दूर तय करने के बाद छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया.
That celebration at the end if of a man who was not given any reassurance and fell out of KKR's & ICT's favour. To comeback and let your actions speak for you!
— Vedant (@thatcrickettguy) April 10, 2022
So so happy for him! 💛👏 #DCvKKR #KuldeepYadav pic.twitter.com/6n8lQBM6zX
कुलदीप के इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दिल्ली के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट चटकाए. कुलदीप यादव को इस प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. खास बात यह रही कि लंबे समय तक कुलदीप कोलकाता की टीम का हिस्सा रहे, लेकिन फिर टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और मेगा नीलामी में दिल्ली की टीम ने कुलदीप को खरीद लिया. कुलदीप इस सीजन में शानदार गेंदबाजी कर तहलका मचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
RR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, दिग्गजों को छोड़ा पीछे
DC vs KKR: कुलदीप यादव ने केकेआर के खिलाफ मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल