IPL 2022 Kyle Jamieson will not play in this season: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपने खेल में सुधार के लिए इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है. वे क्वारंटीन और बायो बबल से दूर रहकर घर पर समय बिताना चाहते हैं. जैमीसन पिछले साल आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रूपये में खरीदा था.


जैमीसन ने 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' से कहा, ''मैंने कई कारणों से यह फैसला लिया है. पिछले बारह महीने बायो बबल और क्वारंटीन में काफी समय बिताया. अगले 12 महीने के शेड्यूल को देखते हुए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं.''


भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जैमीसन 12 टेस्ट, पांच वनडे और आठ टी20 खेल चुके हैं. उन्होंने कहा, ''दूसरी बात यह है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नया हूं. दो ही साल हुए हैं तो मैं अपने खेल पर मेहनत करना चाहता हूं.''


Virendra Sehwag का 10 साल पुराना वह रिकॉर्ड जिसे आज तक नहीं तोड़ पाया कोई बैट्समैन, दूसरे नंबर पर रहे थे रोहित


उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि जहां पर मुझे होना चाहिये, उस स्तर पर नहीं पहुंच सका हूं. अगर तीनों प्रारूपों में खेलना है तो अपने खेल पर मेहनत करनी होगी.''


जैमीसन ने कहा कि आईपीएल नहीं खेलने का फैसला कठिन था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में इस लीग का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा, ''यह शुरूआत में काफी कठिन फैसला था. मैंने इस पर काफी विचार किया. लेकिन मैं अपने कैरियर पर फोकस करना चाहता हूं और अपने खेल पर काम करना चाहता हूं.’’


यह भी पढ़ें : IPL 2022: IPL मैच इस बार कहां होंगे? गांगुली ने लिया इन 2 शहरों का नाम, महिला IPL पर भी दी बड़ी अपडेट