IPL 2022, PBKS vs DC: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी का मौका मिलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए. इस मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह अब मार्लन सैमुअल्स के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
दरअसल पंजाब किंग्स की ओर से पहला ओवर लियाम लिविंगस्टोन ने पहला ओवर किया. ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने डेविड वॉर्नर का बड़ा विकेट झटका. वॉर्नर गोल्डन डक पर आउट हुए. लिविंगस्टोन की ऑफ स्टंप के बाहर ऑफ़ ब्रेक गेंद को वॉर्नर ने ड्राइव लगाने का प्रयास लेकिन बाहरी मोटा किनारा लग कर गेंद हवा में चली गई. राहुल चाहर ने बैकवर्ड प्वाइंट पर आसान सा कैच लपका. इसी के साथ लिविंगस्टोन आईपीएल की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे स्पिनर बन गए हैं.
इससे पहले इसी सीजन 54वें मुकाबले में हैदराबाद के जगदीश सुचित ने मैच की पहली गेंद पर विकेट झटका था. उन्होंने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पवेलियन भेजा था. विराट ने सुचित की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की थी. लेकिन गेंद शॉर्ट मिडविकेट की ओर गई और हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने उसे लपकने में कोई गलती नहीं की थी. सुचित के अलावा केविन पीटरसन ने साल 2009 में और मार्लन सैमुअल्स ने आईपीएल 2012 में पहली गेंद पर विकेट अपने नाम किया था.
आईपीएल की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले स्पिनर
- केविन पीटरसन, डरबन- 2009
- मार्लन सैमुअल्स, कटक- 2012
- जे सुचित, वानखेड़े- 2022
- लियाम लिविंगस्टोन, डीवाई पाटिल स्टेडियम- 2022
ये भी पढ़ें...