IPL 2022: लियाम लिविंगस्टोन ने गुजरात के खिलाफ दिखाया रौद्र रूप, इस सीजन की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी
आईपीएल 15 में पंजाब किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से हो रहा है. इस मैच में पंजाब के पास अपनी जीत की लय बरकरार रखने का मौका है.
आईपीएल 15 में पंजाब किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से हो रहा है. इस मैच में पंजाब के पास अपनी जीत की लय बरकरार रखने का मौका है. वहीं, गुजरात की टीम इस मैच में अपनी इस सत्र की लगातार तीसरी जीत दर्ज करने को तैयार हैं. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है.
लिविंगस्टोन ने किया ये बड़ा कारनामा
गुजरात के खिलाफ लिविंगस्टोन ने मात्र 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 27 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और चार छक्के लगाए. अपनी इस पारी के दौरान वो इस सत्र दूसरी सबसे तेज़ फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस सत्र में सबसे तेज़ फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड कमिंस के नाम हैं. उन्होंने मात्र 14 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी. इसके अलावा लिविंगस्टोन की ये लगातार दूसरी फिफ्टी है.
टॉस जीतकर किया गेंदबाज़ी का फैसला
ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया गुजरात ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें जीत मिली है, जबकि पंजाब ने तीन मैचे खेले हैं, उन्हें दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
गुजरात टाइटंस टीम : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फग्र्यूसन, मोहम्मद शमी और दर्शन नालकांडे
पंजाब किंग्स टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा
विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट