IPL 2022: दीपक चाहर से लेकर रविंद्र जडेजा तक, इस सीजन ये खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से हुए बाहर
IPL 2022 में कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. इनमें से कुछ की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें पूरे सीजन से ही बाहर होना पड़ा. इनमें चेन्नई के जडेजा, चाहर से लेकर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव तक शामिल हैं.
IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट में अब तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. जल्द ही 3 और टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. इस साल टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. इनमें से कुछ की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें पूरे सीजन से ही बाहर होना पड़ा. इनमें चेन्नई के रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर से लेकर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव तक शामिल हैं.
दीपक चाहर
मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुई टी-20 सीरीज के दौरान दीपक चाहर पैर में चोट लगा बैठे थे. उनके क्वाड्रिसेप्स मसल्स इंजर्ड हो गए थे. रीहैब के लिए वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे. यहां उनके पैर की चोट तो तेजी से ठीक हो रही थी लेकिन तभी दीपक पीठ चोटिल करवा बैठे. ऐसे में उन्हें IPL के इस पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा.
रविंद्र जडेजा
चेन्नई के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था. टॉस के दौरान कप्तान धोनी ने बताया था कि जडेजा फिट नहीं हैं. इसके बाद बुधवार को सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने बताया कि चोट के कारण जडेजा पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. विश्वनाथन ने कहा, "उनकी पसली में चोट लगी है." "चिकित्सकीय सलाह यह है कि उन्हें इस पर दबाव नहीं डालना चाहिए, इसलिए हमने फैसला किया है कि उन्हें आईपीएल छोड़ देना चाहिए."
सूर्यकुमार यादव
आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली मुंबई को एक और झटका तब लगा जब इन फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए. आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया था, "मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव के बाएं बांह में चोट लगी है, जिसकी वजह से वह बाहर हुए हैं. सूर्यकुमार यादव को 6 मई को हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी."
रसिख सलाम
हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज रसिख सलाम चोट के कारण आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया था. मौजूदा सीजन में केकेआर के लिए 2 मैच खेलने वाले सलाम को पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी, इस कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह दिल्ली के हर्षित राणा 20 लाख के बेस प्राइस पर केकेआर में शामिल हो गए थे.
जेसन रॉय
आईपीएल 2022 में इंग्लैंड के जेसन रॉय पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. रॉय ने पर्सनल कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2022 से अलग होने का फैसला लिया था. गुजरात टाइटंस ने जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनतुल्लाह गुरबाज को टीम में शामिल किया था.
ये खिलाड़ी भी हुए हैं बाहर
कोलकाता नाइटराइडर्स ने एलेक्स हेल्स की जगह आरोन फिंच, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मार्क वुड की जगह एंड्रू टाई, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लवनीत सिसोदिया की जगह रजत पाटीदार, कोलकाता नाइटराइडर्स ने रसिक दार की जगह हर्षित राणा और चेन्नई सुपर किंग्स ने एडम मिल्ने की जगह मथिशा पाथिराना को टीम में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: अपने स्टांस की वजह से सोशल मीडिया पर छा गए अश्विन, वायरल हो रही फोटो
Watch: गिल्लियों ने दिया डेविड वॉर्नर का साथ, चहल की गेंद पर हो गए थे बोल्ड लेकिन..