IPL 2022: इंडियंन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. चार मुकाबलों के बाद इस सीजन का चैंपियन मिल जाएगा. इस सीजन या तो आईपीएल को नया विजेता मिलेगा या फिर राजस्थान इतिहास दोहराएगी. आईपीएल 2022 में अब तक 70 मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन एक भी सुपर ओवर देखने को नहीं मिला है. टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी सीजन एक भी सुपर ओवर न हुआ हो. इससे पहले भी 5 सीजन बिना सुपर ओवर के ही खेले गए हैं.


आईपीएल 2020 में हुए थे 4 सुपर ओवर
इससे पहले साल 2008, 2011, 2012, 2016 और 2018 सीजन में एक भी सुपर ओवर नहीं फेंका गया. वहीं आईपीएल 2009 में 1, 2010 में 1, 2013 में 2, 2014 में 1, 2015 में 1, 2017 में 1, 2019 में 2, आईपीएल 2020 में 4 और आईपीएल 2021 में 1 सुपर ओवर की जरूरत पड़ी है. 


किस सीजन नहीं हुए सुपर ओवर



  • आईपीएल 2008

  • आईपीएल 2011

  • आईपीएल 2012

  • आईपीएल 2016

  • आईपीएल 2018


किस सीजन कितने सुपर ओवर



  • आईपीएल 2009- 1 सुपर ओवर

  • आईपीएल 2010- 1 सुपर ओवर

  • आईपीएल 2013- 2 सुपर ओवर

  • आईपीएल 2014- 1 सुपर ओवर

  • आईपीएल 2015- 1 सुपर ओवर

  • आईपीएल 2017- 1 सुपर ओवर

  • आईपीएल 2019- 2 सुपर ओवर

  • आईपीएल 2020- 4 सुपर ओवर

  • आईपीएल 2021- 1 सुपर ओवर


सुपर ओवर के क्या नियम हैं



  • सुपर ओवर दूसरी पारी के खत्म होने के 10 मिनट बाद शुरू होना चाहिए.

  • खेल में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करेगी.

  • सुपर ओवर मैच की पिच पर ही खेला जाना चाहिए.

  • फील्डिंग प्रतिबंध मैच के आखिरी ओवर की तरह ही रहना चाहिए.

  • सुपर ओवर में प्रत्येक टीम के केवल तीन बल्लेबाज (दो विकेट) और एक गेंदबाज को भाग लेने की अनुमति होती है.

  • अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है तो दूसरा सुपर ओवर खेला जाएगा. यह सिलसिला तब तक चलेगा जब तक कि विजेता का फैसला नहीं हो जाता. 


प्लेऑफ के मुकाबले



  • क्वालीफायर-1, 24 मई (कोलकता): गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स.

  • एलिमिनेटर- 25 मई (कोलकाता): लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर.

  • क्वालीफायर-2, 27 मई (अहमदाबाद): एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वालीफायर में हारी टीम के बीच.

  • फाइनल- 29 मई (अहमदाबाद): क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 की विजेता टीम के बीच.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022 में एक अर्धशतक नहीं लगा सके ये धुंआधार बल्लेबाज, लिस्ट में दो टीमों के कप्तान भी शामिल


IPL 2022: प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलने पर सारा तेंदुलकर ने बढ़ाया भाई का हौसला, कही ये बात