IPL 2022: शुभमन गिल की दमदार पारी देखकर फैन हुआ यह दिग्गज गेंदबाज, कहा- जल्द ही लगाएंगे शतक
गुजरात टाइटंस के बैट्समैन शुभमन गिल ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बैटिंग की है. इसको लेकर गुजरात के एक खिलाड़ी ने उनकी तारीफ की है.
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शनिवार महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी को देखते हुए गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का मानना है कि युवा खिलाड़ी शतक लगाने के करीब है. 30 वर्षीय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डीसी के खिलाफ 14 रन की जीत में स्टार थे, लेकिन उन्होंने 22 वर्षीय गिल की प्रशंसा की, जिन्होंने 46 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली. आईपीएल की नई टीम जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 171/6 रन बनाए थे.
फर्ग्यूसन ने तब एक शानदार स्पेल फेंका, जिसमें सात की शानदार इकॉनमी रेट से 28 रन देकर चार विकेट लिए, जिससे डीसी जवाब में केवल 157/9 ही बना सकी. फर्ग्यूसन ने कहा, "पिछले तीन वर्षों में केकेआर के साथ और फिर इस साल (गुजरात टाइटंस) में खेलने के बाद, एक खिलाड़ी के रूप में शुभमन गिल की प्रगति को देखकर बहुत अच्छा लगा."
गिल मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे. यानी ओस के कारण पहले बल्लेबाजी करना दूसरी बल्लेबाजी की तुलना में अधिक कठिन होने वाला था, जब गीली गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से फिसलती है. वह कठिनाई टाइटन्स की बल्लेबाजी के आंकड़ों में परिलक्षित होती है. लेकिन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की.
फर्ग्यूसन ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि उनके पास अविश्वसनीय प्रतिभा है. मुझे पता है उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते हुए मैंने महसूस किया कि उनके पास काफी समय है. लेकिन आज उन्हें बेहतर करके देखकर वास्तव में अच्छा लगा. मुझे पता है कि वह बड़ा शतक नहीं बनाने से परेशान होंगे, लेकिन जल्द ही वह शतक लगाएंगे."
गिल ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे दिग्गजों की स्पिन के खिलाफ उन्होंने 21 गेंदों पर 214.28 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : CSK vs PBKS: चेन्नई और पंजाब के मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, जानें वजह
IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स