IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सलामी बल्लेबाजा शुभमन गिल को रिलीज कर दिया है. इसके बावजूद गिल की इच्छा है कि वे केकेआर की टीम के लिए ही खेलें. गिल ने कहा है कि अगर संभव हो सके तो वे हमेशा केकेआर के लिए खेलना चाहेंगे. एक शॉर्ट फिल्म में गिल यह कहते हुए नजर आए हैं.


'लव, फैथ एंड बियोंड' नाम की इस शॉर्ट फिल्म में गिल कहते हैं, 'केकेआर के साथ मेरा जिस तरह का रिश्ता है, वह वास्तव में मेरे लिए बेहद खास है. एक बार जब आप एक फ्रेंचाइजी से जुड़ जाते हैं तो आप हमेशा उनके लिए साथ खेलना चाहते हैं. अगर संभव हो सका तो मैं हमेशा बैंगनी और गोल्ड कलर वाली इस जर्सी के साथ ही आईपीएल खेलना चाहूंगा.'


केकेआर ने 11 मिनट की यह शॉर्ट फिल्म अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के लिए बनाई है. इसमें शुभमन गिल अपने अपने साथी खिलाड़ियों को लेकर कहते हैं, 'हर साल आपके साथ एक टीम में सभी बेहतरीन खिलाड़ी, बेहतरीन साथी और अच्छे दोस्त नहीं हो सकते. इसलिए जब तक सभी एक टीम में साथ होते हैं तो उन पलों को अच्छे से जीना चाहिए.' केकेआर ने साल 2018 में शुभमन गिल को 1.8 करोड़ में खरीदा था. इस युवा बल्लेबाज ने पहले सीजन से ही केकेआर के लिए बेहतर खेल दिखाया है. 


रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं


22 वर्षीय गिल फिलहाल शीन इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं. चोटिल होने की वजह से वे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम स्क्वॉड से बाहर हैं. हाल ही में केकेआर ने अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में उन्हें शामिल नहीं किया था. केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती को रिटेन किया है. शुभमन गिल, इयॉन मार्गन, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ियों को केकेआर ने रिलीज कर दिया है. हालांकि यह फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को अपने साथ फिर से जोड़ने की कोशिश कर सकती है.