IPL 2022: 'बेबी एबी' का बड़ा खुलासा, बताया- कैसे इंटरनेशनल प्लेयर्स के खिलाफ किया खुद को तैयार
साउथ अफ्रीका की युवा सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल में मात्र 7 मैच ही खेलें है. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने आईपीएल में अपनी जगह बना ली है.
![IPL 2022: 'बेबी एबी' का बड़ा खुलासा, बताया- कैसे इंटरनेशनल प्लेयर्स के खिलाफ किया खुद को तैयार IPL 2022 Loved playing against international players says SA under-19 star Dewald Brevis IPL 2022: 'बेबी एबी' का बड़ा खुलासा, बताया- कैसे इंटरनेशनल प्लेयर्स के खिलाफ किया खुद को तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/97ee5802e92f00fa8ed8f310211ec7fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dewald Brevis on Debut IPL Campaign: साउथ अफ्रीका की युवा सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल में मात्र 7 मैच ही खेलें है. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने आईपीएल में अपनी जगह बना ली है. डेवाल्ड ब्रेविस के शॉट्स काफी ज्यादा एबी डिविलियर्स से मिलते हैं. इस वजह से उन्हें बेबी एबी भी कहते हैं. वहीं, अब बेबी एबी का कहना है कि उन्हें इंटरनेशनल खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने में अच्छा लगा है.
'इंटरनेशनल खिलाड़ियों के खिलाफ खेल कर अच्छा लगा'
इंटरनेशनल खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना पसंद हैं. मुझे लगता है कि ये जरूरी है. अपनी पॉवर हिटिंग को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी हिट करने की कोशिश नहीं की है. ये मेरे अंदर स्वाभाविक रूप से आया है.
उन्होंने आगे कहा कि आप को अपनी बल्लेबाजी को लेकर जानकारी होनी चाहिए कि आप को शिफ्ट करना है और कब समय लेना है. मैं अभी अपनी बल्लेबाजी को लेकर बहुत सीख रहा हूं.
सभी चीजों के लिए तैयार रहना होता है
मुंबई की टीम ने उन्हें लगातार मौका नहीं दिया था. इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैंने सोचता हूं कि हर चीज़ का कोई न कोई कारण होता है और आप को उस पर भरोसा करना चाहिये. इस दौरान आप को अपनी तैयारी को पूरा रखना चाहिए और अपने मौके का इंतजार करना चाहिये. बता दें कि ब्रेविस इस बार मुंबई इंडियंस के लिए 7 मैच खेलें हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 23.0 की औसत से 161 रन निकलें हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.5 का रहा है.
यह भी पढ़ें : RR vs RCB: रियान पराग ने छोड़ा रजत पाटीदार का आसान सा कैच, फिर हुई चौकों-छक्कों की बारिश
IPL 2022: सीजन के बीच में साहा ने छोड़ा टीम का साथ, Whatsapp ग्रुप को भी किया लीव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)