LSG vs CSK: रविन्द्र जडेजा ने ओस पर फोड़ा हार का ठीकरा, खराब फील्डिंग पर भी हुए नाराज
IPL 2022 में गुरुवार को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया.
![LSG vs CSK: रविन्द्र जडेजा ने ओस पर फोड़ा हार का ठीकरा, खराब फील्डिंग पर भी हुए नाराज IPL 2022 LSG vs CSK Ravindra Jadeja Reaction after CSK lost match against LSG LSG vs CSK: रविन्द्र जडेजा ने ओस पर फोड़ा हार का ठीकरा, खराब फील्डिंग पर भी हुए नाराज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/ce1eaf2940117ea31a095cf135cadef2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 में गुरुवार रात को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने थीं. इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. LSG ने महज 4 विकेट खोते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने इस हार का ठीकरा ओस और खराब फील्डिंग पर फोड़ा है. IPL में लगातार दूसरी हार के बाद उन्होंने यह भी बताया कि अब टीम को क्या करने की जरूरत है.
मैच के बाद जडेजा ने कहा, 'हमने बहुत अच्छी शुरुआत की. रॉबी (रॉबिन उथप्पा) और शिवम दुबे शानदार खेले. लेकिन फील्डिंग में हमें कैच लेने होंगे तभी मैच जीतेंगे. हमें वो मौके भुनाने चाहिए थे. यहां काफी ओस भी थी, गेंद हाथ में नहीं टिक पा रही थी. अब हमें गीली गेंद से अभ्यास करना होगा.'
जडेजा ने कहा, 'हमने शुरुआती छह और बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की. विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा था. गेंदबाजी में हमें अपनी योजनाओं पर अमल करने की जरूरत है.'
लखनऊ की दमदार जीत
इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई ने बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा (50), मोईन अली (35), शिवम दुबे (49) और अंबाती रायडू (27) की ठीक-ठाक पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी मजबूत शुरुआत की. टीम की सलामी जोड़ी केएल राहुल (40) और क्विंटन डी कॉक (61) ने पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर जीत का आधार रखा. बाद में एविन लेविस (55) और आयुष बदोनी (19) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें..
राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो, मैदान में उतरने से पहले टीम ने ऐसे किया था शेन वॉर्न को याद
IPL 2022: शेन वॉटसन का SRH के टीम प्रबंधन पर बड़ा बयान, बोले- 'कुछ तो गड़बड़ है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)