IPL 2022: केएल राहुल की गलतियों ने गुजरात टाइटंस को जितवाया, जानिए LSG की हार के पांच बड़े कारण
IPL में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी. इस मैच में गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) ने अपना डेब्यू मैच खेला. इस मैच में GT ने LSG को 5 विकेट से मात दी. मैच बेहद ही रोमांचक रहा, जिसमें महज 2 गेंद बाकी रहते नतीजा निकला. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अपने से थोड़ी भारी नजर आ रही लखनऊ की टीम को हावी नहीं होने दिया और आखिरी के पांच ओवर में ताबड़तोड़ रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. GT की इस रोमांचक जीत और LSG की इस हार के पीछे क्या बड़े कारण रहे, यहां पढ़ें..
1. टॉस हारना: वानखेड़े की विकेट पर शुरुआत में गेंद में थोड़ी हलचल रहती है. इसलिए यहां पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा चुनौतीभरा होता है. वहीं, बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को औंस के कारण बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए यहां हर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. लखनऊ को यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, जो उनकी हार का पहला कारण बनी.
2. सबसे जिम्मेदार सलामी जोड़ी का रन नहीं बना पाना: LSG की पूरी टीम में सबसे दमदार बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक हैं. यह दोनों खिलाड़ी इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे थे. लेकिन राहुल मैच की पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए और फिर डी कॉक भी महज 7 रन पर पवेलियन लौट गए. अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों के इतनी जल्दी आउट होने के कारण लखनऊ स्कोर बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं टांग सकी.
3. दुष्मंथा चमिरा से पूरे चार ओवर नहीं कराना: यह केएल राहुल की कप्तानी की सबसे बड़ी गलती थी. दुष्मंथा चमिरा गुजरात के खिलाफ दमदार गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने तीन ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटक लिए थे. इसके बावजूद कप्तान केएल राहुल ने उनसे चौथा ओवर नहीं कराया. अगर चमिरा अपने कोटे के पूरे ओवर फेंक पाते तो शायद नतीजा बदल सकता था.
4. दीपक हुडा को 16वां ओवर देना: गुजरात की पारी के 15 ओवर तक मैच बराबरी की टक्कर का था. या यूं कहे कि लखनऊ ने मैच में पकड़ बना ली थी. लेकिन 16वें ओवर में कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुडा को गेंद थमाई और इस ओवर में राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने 22 रन जोड़ डाले. मोहसिन खान और चमिरा जैसे लीड बॉलर की बजाय हुडा से गेंदबाजी कराना टीम के लिए आत्मघाती साबित हुआ.
5. बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी: लखनऊ के पास कई बड़े नाम हैं लेकिन वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. इनमें मार्कस स्टोनिस, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स शामिल हैं. ये खिलाड़ी फिलहाल अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा हैं, इसलिए IPL के पहले हफ्ते में यह उपलब्ध नहीं हैं. इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में लखनऊ की टीम थोड़ी कमजोर साबित हुई.
रोमांच से भरपुर रहा था LSG vs GT मैच
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 29 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. यहां से दीपक हुडा (55), आयुष बदोनी (54) और क्रुणाल पांड्या (21) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 158 रन तक पहुंचाया. जवाब में गुजरात ने भी 15 रन पर 2 विकेट खो दिए थे. इसके बाद गुजरात के सभी खिलाड़ियों ने थोड़े-थोड़े रन जोड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. गुजरात ने 159 रन का लक्ष्य 19.4 ओवर में हासिल किया. गुजरात की ओर से तीन विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें..
'छोड़ ना यार.. ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे' विराट कोहली ने 2014 में कहे थे ये शब्द: पार्थिव पटेल