IPL 2022: मुंबई के खिलाफ केएल राहुल का शानदार शतक, अब की 'हिटमैन' के इस रिकॉर्ड की बराबरी
LSG vs MI, IPL 2022: केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत लखनऊ ने मुंबई की टीम को करारी शिकस्त दे दी. लखनऊ ने यह मुकाबला 36 रनों से जीत लिया. मुंबई को लगातार 8वें मैच में हार मिली.
IPL 2022: आईपीएल में रविवार को मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 103 रनों की पारी खेली. लखनऊ के कप्तान ने 62 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्के लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. इसके बाद गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुंबई को 36 रनों से हरा दिया. केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ शतक लगाकर इतिहास रच दिया और कई अनोखे रिकॉर्ड्स बना दिए. इस सीजन में राहुल का यह दूसरा शतक है और आईपीएल में यह उनका चौथा शतक है. राहुल ने इस दौरान रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी की. इस बारे में जान लेते हैं.
रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी की
केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक लगाया और टी-20 क्रिकेट में यह उनका छठवां शतक है. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम टी-20 क्रिकेट में 5 शतक दर्ज हैं. अब वे रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंच चुके हैं. रोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर में सबसे ज्यादा छह शतक लगाए हैं. कुल मिलाकर राहुल अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
यह अनोखे रिकॉर्ड्स भी बनाए
केएल राहुल आईपीएल इतिहास में मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 8 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना को पछाड़ दिया है, जिनके नाम मुंबई के खिलाफ 7 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था. खास बात यह है कि अब तक केएल राहुल ने 3 शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाए हैं. आईपीएल में पहला शतक भी राहुल ने इसी टीम के खिलाफ बनाया था. मुंबई के खिलाफ राहुल के बल्ले से खूब रन बरसते हैं और उन्होंने इस मुकाबले में भी इस लय को बरकरार रखते हुए इतिहास रच दिया.
यह भी पढ़ेंः LSG vs MI: आईपीएल में मुंबई की लगातार आठवीं हार, बल्लेबाजों पर भड़के रोहित शर्मा, जानें क्या कहा
LSG vs MI: सचिन का जन्मदिन भी नहीं बना 'गुड लक', मुंबई इंडियंस की लगातार 8वीं हार