IPL 2022: जानिए कौन हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले मोहसिन खान, मुंबई इंडियंस से रहा है खास रिश्ता
IPL 2022: मोहसिन खान संतकबीरनगर जिले के शनिचरा पूर्वी निवासी है. उनके आईपीएल चयन पर उनके पिता ने ख़ुशी जताते हुए देखा था कि उनका प्रदेश का मान बढ़ाएगा.
![IPL 2022: जानिए कौन हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले मोहसिन खान, मुंबई इंडियंस से रहा है खास रिश्ता IPL 2022 LSG VS MI Know who is Mohsin Khan, who made his debut for Lucknow Supergiants IPL 2022: जानिए कौन हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले मोहसिन खान, मुंबई इंडियंस से रहा है खास रिश्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/5f18b3bcc12518a50c7de99be5172a98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022: आईपीएल 15 में आज लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हो रहा है. इस मैच में मुंबई की नजर इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर हैं. वहीं, लखनऊ भी इस मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. मुंबई के खिलाफ इस मैच में लखनऊ ने मोहसिन खान (Mohsin Khan) को टीम में शामिल किया है. उन्हें आवेश खान की जगह टीम में शामिल किया गया है. आइये जानते हैं कौन हैं मोहसिन खान:
उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं मोहसिन खान
मोहसिन खान संतकबीरनगर जिले के शनिचरा पूर्वी निवासी है. उनके आईपीएल चयन पर उनके पिता ने ख़ुशी जताते हुए देखा था कि उनका प्रदेश का मान बढ़ाएगा. वहीं, अब उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल गया है. वो इस मौके को किसी भी कीमत नहीं छोड़ना चाहेंगे.
140KMPH की रफ़्तार से कर सकते हैं गेंदबाज़ी
मोहसिन खान अपनी रफ़्तार के लिए जाने जाते हैं. वो 140KMPH की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर सकते हैं. उनकी रफ़्तार से मुंबई इंडियंस के कोच भी काफी ज्यादा प्रभावित थे.
मुंबई ने भी खरीदा था
मुंबई के खिलाफ डेब्यू कर रहे मोहसिन खान का मुंबई इंडियंस से ख़ास रिश्ता रहा है. जनवरी 2018 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदा था. 7 फरवरी 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए अपने लिस्ट ए की शुरुआत की थी.2020 की आईपीएल नीलामी में मुंबई ने उन्ही पर दांव लगाया था. इसी साल उन्हें रणजी में भी डेब्यू करने का मौका मिला था. वो घरेलू क्रिकेट भी उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं.
ये भी पढ़ें...
पूर्व भारतीय कप्तान ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर दिया बड़ा बयान, BCCI को दी ये सलाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)