IPL 2022: जानिए कौन हैं Hrithik Shokeen, बेहद कंजूस गेंदबाजों में होती है गिनती, फिर खींचा सभी का ध्यान
IPL 2022, LSG vs MI: ऋतिक शौकीन आईपीएल में अपना दूसरा मैच खेल रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था.
Hrithik Shokeen Profile: आईपीएल में इस बार मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से युवा खिलाड़ियों को खूब मौके मिल रहे हैं. पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ मुंबई ने युवा खिलाड़ी ऋतिक शौकीन को आईपीएल में डेब्यू का मौका दिया था. उस मुकाबले में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर 25 रन बनाए थे. इसके अलावा ऋतिक शौकीन ने 4 ओवर में 23 रन देकर किफायती गेंदबाजी की थी. तब उनकी खूब तारीफ हुई थी और उन्हें दूसरे मैच में भी मौका दिया गया.
लखनऊ के खिलाफ अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे ऋतिक शौकीन को गेंदबाजी का मौका मिला और उन्होंने 2 ओवर में केवल 11 रन दिए. वे लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर ऋतिक शौकीन कौन है और उनका अब तक का करियर कैसा रहा है. चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बता देते हैं.
ऋतिक शौकीन के बारे में जान लीजिए
ऋतिक शौकीन का जन्म 14 अगस्त 2000 को हुआ था. नई दिल्ली के रहने वाले शौकीन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो ऑफ-ब्रेक स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. शौकीन को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दौरान मुंबई की टीम ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. ऋतिक शौकीन को बांग्लादेश में 2019 एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था. उन्होंने 14 नवंबर 2019 को इमर्जिंग टीम कप में नेपाल के खिलाफ भारत के लिए लिस्ट ए में पदार्पण किया था. चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ेंः LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने रचा इतिहास, IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने
IPL 2022: इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय! जानिए और कौन-कौन रेस में है शामिल