LSG vs MI: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता, ऐसी है दोनों की प्लेइंग XI
IPL 2022, LSG vs MI: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
LSG vs MI Toss Update: आईपीएल के 37वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच का टॉस मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ पहले बल्लेबाजी करेगी. इस सीजन में दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला है. पिछली बार जब दोनों के बीच भिड़ंत हुई थी तब लखनऊ ने बाजी मारी थी. अब तक लखनऊ ने इस सीजन में 4 मैच जीते हैं और 3 मैच हारे हैं, जबकि मुंबई ने अपने सभी सात मैच गंवाए हैं. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई सबसे नीचे 10वें नंबर पर है, जबकि लखनऊ की टीम पांचवें नंबर पर है. चलिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डाल लेते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह
टॉस के बाद यह बोले रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, "यहां वापस आकर अच्छा लग रहा है. हमें यहां खेले हुए काफी समय हो गया है और हम काफी शोर की उम्मीद कर रहे हैं. यहां हमारा जीत का रिकॉर्ड एक अलग टीम के साथ था. हमें अब बेहतर खेलने की जरूरत है. हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. हमने यहां यह समझने के लिए काफी क्रिकेट खेली है कि यह लक्ष्य का पीछा करने वाला मैदान है. अच्छी पिच, अच्छी बाउंड्री और हम किसी भी चीज़ का पीछा करने के लिए खुद को तैयार करके आए हैं. हम उसी टीम के साथ इस मैच में खेल रहे हैं."
टॉस के बाद यह बोले केएल राहुल
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस हारने के बाद कहा, "पिछले कुछ मैच जो हमने देखे और पिछले कुछ मैच जो हमने खेले, उनमें बहुत अधिक ओस नहीं थी. यदि ओस न हो तो टॉस कोई भूमिका नहीं निभाता है. हमें बस अपनी योजनाओं के साथ होशियार होने की जरूरत है. हम बड़े अंतर से नहीं हारे हैं, यह सिर्फ छोटी चीजें हैं. उम्मीद है कि हम यहां से बाहर आ सकते हैं और बेहतर कर सकते हैं. आवेश खान इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और मोहसिन खान उनकी जगह टीम में आए हैं. हमने आखिरी गेम में पहले ओवर में कुछ विकेट लिए लेकिन फिर भी पावरप्ले में 50 रन दिए. तो यह केवल छोटी चीजें हैं जिन्हें हमें ठीक करने की आवश्यकता है."
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली को खूब मिल रहा समर्थन, जानें क्या बोले दिग्गज