LSG vs RR: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 63वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 24 रनों से हरा दिया. राजस्थान की पारी के दौरान जब आर अश्विन और जिमी नीशम बल्लेबाजी कर रहे थे तो दोनों के बीच काफी कन्फ्यूजन देखने का मिला. इसका खामियाजा नीशम को अपना विकेट गंवाकर भुगतना पड़ा. 


दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन और जिमी नीशम बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी रविचंद्रन अश्विन ने एक शॉट मारा और रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन कुछ कदम भागने के बाद वह रुक गए. वहीं दूसरे छोर से नीशम तेज भागे और आधी क्रीज पार कर गए. फील्डर ने बॉल को नॉन स्ट्राइकर एंड पर फेका और रवि बिश्नोई ने गिल्लियां बिखेर दीं. चूकिं नीशम अश्विन को क्रॉस नहीं कर पाए थे इस कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.


जब थर्ड अंपायर ने जब चेक किया तो उसमें साफ नजर आ रहा था कि आधी क्रीज़ पार ना करने की वजह से रविचंद्रन अश्विन को रन आउट नहीं दिया गया. नीशम उस समय 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे थे. अपनी इस छोटी सी पारी में वह 2 चौके भी लगा चुके थे. 18वें ओवर में नीशम का विकेट गिरा. इसके बाद अश्विन भी कुछ खास नहीं कर सके और 7 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि राजस्थान ने इस मुकाबले को 24 रन से जीत लिया.


यहां देखें वीडियो


राजस्थान की 13 मैचों में यह आठवीं जीत है. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. इस जीत के बाद राजस्थान अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, लखनऊ तीसरे पायदान पर खिसक गई है.  179 रन के स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्स के लिए बोल्ट, कृष्णा और मैकॉय ने दो-दो विकेट हासिल किये.


ये भी पढ़ें...


Old Is Gold: IPL 2022 में इन खिलाड़ियों ने साबित किया उम्र महज़ एक नंबर है, दमदार प्रदर्शन से लूटी महफिल


Watch Video: जोस बटलर और रियान पराग ने पकड़ा सीजन का सबसे हैरतअंगेज कैच, बल्लेबाज को नहीं हुआ यकीन