IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मारी बाज़ी, 6 रनों से दिल्ली को चटाई धूल
IPL 2022 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हुआ.
![IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मारी बाज़ी, 6 रनों से दिल्ली को चटाई धूल IPL 2022 Lucknow Super Giants beat Delhi Capitals to register seventh win of the season IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मारी बाज़ी, 6 रनों से दिल्ली को चटाई धूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/01/f6f00d3401aa94384960890523da48bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2022 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हुआ. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सातवीं जीत हासिल की है. उन्होंने इस मुकाबले में 6 रन से जीत हासिल की है. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 7 विकेट खोकर 189 रन बना सकी.
दिल्ली के बल्लेबाज़ हुए फेल
196 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ शॉ सिर्फ 5 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद वार्नर भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और 3 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद मार्श और पंत ने टीम को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया. आज के मैच में मार्श अपने टच में वापस दिखाई दिए. उन्होंने 20 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद ललित यादव भी तीन रन बना कर वापस लौट गए.
4 विकेट गिरने के बाद पंत और पावेल ने स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों ने टीम के स्कोर को 120 तक पहुंचाया. इस दौरान पंत 44 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद अक्षर और रोवमैन पॉवेल स्कोर को आगे ले गए. हालांकि ये पॉवेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और जल्द ही आउट हो गए. उनके आउट होने के बा अक्षर ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे. जिस वजह से दिल्ली की टीम 7 विकेट खोकर 189 रन बना सकी.
राहुल और हुड्डा ने दिखाया दम
इससे पहले कप्तान के.एल. राहुल (77) और दीपक हुड्डा (52) की विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 196 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए. दिल्ली की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए.
यह भी पढ़ें-
DC vs LSG: केएल राहुल ने जीता टॉस, लखनऊ से आवेश खान बाहर; ऐसी है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)