Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता को 2 रन से हरा दिया.  211 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी. इस मैच में जीत के बाद लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. वहीं KKR इस सीजन से बाहर हो गई है. 


वहीं, अंतिम ओवर में KKR को 21 रन बनाने थे. इस दौरान रिंकू सिंह ने पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद और तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर KKR को जीत के करीब पहुंचा दिया था. इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने 2 रन बनाए. हालांकि आखिरी 2 बॉल पर स्टोइनिस ने रिंकू सिंह और उमेश यादव को आउट कर के टीम को 2 रन से रोमांचक जीत दिला दी. लखनऊ के लिए इस मैच में मोहसिन खान ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए है. इसके अलावा स्टोइनिस ने भी 23 रन देकर 3 विकेट लिए. 


KKR के बल्लेबाज ने दिखाया दम


211 रन के स्कोर का पीछा करते हुए KKR के सलामी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. वेंकटेश अय्यर बिना खाता खोले मोहसिन खान का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद डेब्यू कर रहे अभिजीत तोमर भी 4 बना कर मोहसिन खान का ही शिकार बने. 2 विकेट गिरने के बाद नीतीश राणा और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला. इस दौरान राणा ने तेज़ी से रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. खतरनाक होती इस साझेदारी को कृष्णप्पा गौतम ने तोड़ा. उन्होंने नीतीश राणा को 42 रन पर आउट किया. उन्होंने अपनी पारी में 22 गेंदों में 9 चौके लगाए. 


तीन विकेट गिरने के बाद सैम बिलिंग्स और श्रेयस अय्यर ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों ने 40 गेंदों में 66 रन की साझेदारी की. इस दौरान कप्तान अय्यर ने 29 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. हालांकि वो अपनी इस पारी को आगे नहीं ले पाए और 50 रन बना कर स्टोइनिस का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद सैम बिलिंग्स भी ज्यादा देर नहीं रुक सके और 36 रन बना कर रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप्स हो गए. KKR को इस मैच में अपने स्टार खिलाड़ी रसेल से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो भी 11 गेंदों में 5 रन बना कर आउट हो गए. 


उनके आउट होने के बाद रिंकू सिंह और नरेन ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. इस दौरान दोनों ने तेज़ी से रन बनाए. इस दौरान दोनों ने मिलकर 58 रन की साझेदारी की. इस दौरान रिंकू सिंह और नरेन ने KKR को जीत दिलाने की कोशिश की. इस दौरान रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 40 रन की पारी खेली.उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और 4 छक्के लगाए. हालांकि अंतिम ओवर में रिंकू के आउट होने के बाद आए उमेश यादव आखिरी गेंद पर 3 रन बना नहीं सके और आउट हो गए. जिसके बाद KKR को इस मैच में 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हार के बाद KKR आईपीएल से बाहर हो गई है.   


डी कॉक का 'वन मैन शो'

क्विंटन डी कॉक (140 नाबाद) और कप्तान केएल राहुल (68 नाबाद) की 210 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की वजह से डीवाई पाटिल स्पोर्टस अकादमी में खेल गए आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स  ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 211 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: 2 साल से डेब्यू का वेट कर रहे अर्जुन तेंदुलकर, आखिरी लीग मुकाबले में सपना होगा पूरा! रोहित शर्मा ने दिए संकेत


IPL 2022: 16 साल के फैन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लिखा खास लेटर, धोनी से मिला ये जवाब