IPL 2022: बैंगलोर के खिलाफ हार के बाद राहुल को लगा एक बड़ा झटका, इस वजह से भरना पड़ेगा अब जुर्मना
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 में फाफ डु प्लेसिस (64 में से 96 रन) की शानदार पारी के बाद जोश हेजलवुड (4/25) की शानदार गेंदबाजी की दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हरा दिया था.
आईपीएल 15 (IPL 15) में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स (Bangalore Royal Challengers) के खिलाफ हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को एक और झटका लगा है. उन पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के तहत अपनी स्वीकार ली है और अपने ऊपर लगे जुर्माने को मान लिया है.
राहुल के अलावा इस खिलाड़ी को लगी फटकार
राहुल के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगी है. उन्होंने ने भी लेवल-1 के तहत हुए अपराध को मान लिया है और अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को स्वीकार लिया है.
बता दें कि मैच की दौरान जोश हेजलवुड की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिस में मार्कस स्टोइनिस क्लीन बोल्ड हो गए थे. जिसके बाद वो अंपायर पर गुस्सा हो गए थे. उनकी ये बातें स्टम्प माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हो गई थी.
दरअसल, उनके गुस्सा का कारण अंपायर क्रिस गैफनी का हेजलवुड की पिछली गेंद को वाइड करार ना देना था. उनकी इस गलती की वजह से उन्हें सजा झेलनी पड़ी है.
आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है.
करना पड़ा हार का सामना
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 में फाफ डु प्लेसिस (64 में से 96 रन) की शानदार पारी के बाद जोश हेजलवुड (4/25) की शानदार गेंदबाजी की दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हरा दिया था. ये RCB की इस सीजन में पांचवीं जीत है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस RCB को दिला सकते हैं खिताब, इस वजह से चैंपियन बन सकती है टीम
IPL 2022: आईपीएल में इन दो टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ कंफर्म! जानिए बाकी टीमों का हाल