आईपीएल 2022 शुरू होने से ठीक पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स को बड़ा झटका है. टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड कोहनी की चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. अब वे इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड के खिलाड़ी मार्क वुड को लखनऊ की फ्रेंचाईजी ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 7.50  करोड़ रुपये देकर खरीदा था. लेकिन अब उनके न खेलने से टीम को बड़ा नुकसान हुआ है.


इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज मार्क वुड ने आईपीएल में अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेला है. उन्हें साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन वे महज एक मैच ही खेल सके और इसके बाद उनकी वापसी नहीं हुई. आईपीएल ऑक्शन 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन पर बड़ा दांव लगाया. लेकिन अब चोटिल होने की वजह से फ्रेंचाईजी को नुकसान हो गया. वुड इस सीजन में नहीं खेल सकेंगे.


अगर मार्क वुड के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो यह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले 57 वनडे मैचों में 69 विकेट झटके हैं. जबकि 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं. वुड ने 26 टेस्ट मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 82 विकेट अपने नाम किए हैं.


गौरतलब है कि वुड वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में चोटिल हुए थे. उनकी कोहनी में चोट लगी थी. इसके बाद से वे ठीक नहीं हो सके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे अब आईपीएल 2022 में नहीं खेल सकेंगे.


यह भी पढ़ें : KKR New Jersey: होली के मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉन्च की नई जर्सी, तस्वीरों में देखें न्यू लुक


महिला विश्वकप 2022: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हादसा! अचानक मैदान पर गिरी वेस्टइंडीज की खिलाड़ी