Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2022 का 57वां लीग मैच  MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.  इन दोनों ही टीमों ने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ और गुजरात पॉइंट टेबल पर पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद है. ऐसे में दोनों में जो टीम आज जीतेगी उसे प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा.  


टॉस जीतने के बाद अपने फैसले को लेकर बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि वो चाहते हैं कि टीम एक अच्छा स्कोर खड़ा करें. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता है ओस का इस मैदान पर कोई ज्यादा असर रहेगा. ऐसे में वो एक अच्छा स्कोर बना कर उसे  डिफेंड कर सकते हैं. पिछली हार को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें आखिरी कुछ हार को भूलने की जरूरत है,


गुजरात की टीम : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान) डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, पयश दयाल, अल्जारी जोसेफ, वेड, मोहम्मद शमी, आर.साई किशोर


टॉस हारने के बाद बात करते हुए राहुल ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हम विकेट को लेकर कोई भी फैसला नहीं ले पाए हैं कि यह विकेट कैसे खेलेगा. हम इस समय इस सीजन की सबसे अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे है. ऐसे में हमे बेहतर खेल दिखाना होगा. वहीं टीम में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि रवि बिश्नोई की जगह करण शर्मा आए हैं. 


लखनऊ की टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, मोहसिन खान, करन शर्मा


ये भी पढ़ें-


Watch: रोहित शर्मा को आउट देने के फैसले पर उठे सवाल, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास


Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट