IPL 2022: गावस्कर हुए लखनऊ के इस खिलाड़ी के फैन, कहा- बन सकता है टीम के लिए शानदार फिनिशर
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हालिया समय में अच्छी फॉर्म में भी हैं. ऐसे में उनके बल्लेबाजी क्रम और भूमिका को लेकर महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.
आईपीएल 15 में सभी की निगाह केएल राहुल पर टिकी हुई है. आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हालिया समय में अच्छी फॉर्म में भी हैं. ऐसे में उनके बल्लेबाजी क्रम और भूमिका को लेकर महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि राहुल सिर्फ सलामी बल्लेबाज़ ही नहीं बल्कि एक फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं.
गावस्कर ने कही ये बात
केएल राहुल को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि केएल राहुल के पास फिनिशर बनने की भी क्षमता है. वो टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में आते हैं और वो तेज़ी से भी रन बना लेते हैं. उनके पास फिनिशर बनने के गुण मौजूद हैं.
राहुल की भूमिका को लेकर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो सिर्फ ऐसे बल्लेबाज़ नहीं है, जो सिर्फ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ही नजर आए. वो पारी को खत्म भी कर सकते हैं. उनके पास हर तरह के शॉट मौजूद हैं. अगर वो 15 से 16 तक बल्लेबाजी करते हैं तो टीम आसानी से 200 से ज्यादा का स्कोर बना सकती है.
मध्यक्रम में भी कर चुके है बल्लेबाजी
राहुल सिर्फ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ही नहीं बल्कि मिडिल आर्डर के बल्लेबाज़ के रूप में भी खुद को साबित कर चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए नंबर 5 पर भी बल्लेबाजी की है. इसके अलावा आईपीएल में भी वो बंगलौर के लिए मिडिल आर्डर में खेल चुके हैं. ऐसे में आने वाले मैचों में अगर राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे, तो कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी.