Lucknow Super Giants Update: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में हिस्सा लेने के लिए तैयार लखनऊ की टीम के नाम का एलान हो गया है. यह टीम 'लखनऊ सुपर जाइंट्स' (Lucknow Super Giants) के नाम से जानी जाएगी. फ्रेंचाइजी ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगी. पिछले दिनों इन दोनों टीमों ने अपने ड्राफ्ट से तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी जाएगी. इन दो नई टीमों के साथ बढ़ने से टूर्नामेंट बेहद रोमांचक हो जाएगा.
ट्विटर के जरिए दी जानकारी
फ्रेंचाइजी से ट्विटर पर अपने नाम का आधिकारिक एलान किया है. लखनऊ ने कुछ दिन पहले केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ने की जानकारी दी थी. फैंस को टीम के नाम का इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है. 'लखनऊ सुपर जाइंट्स' टूर्नामेंट के अगले सीजन में धूम मचाने के लिए तैयार है.
भारत में ही होगा आईपीएल 2022 का आयोजन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिनों पहले 'एबीपी न्यूज़' से इस बात की पुष्टि की थी कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा. लेकिन इस दौरान दर्शकों के जाने पर पाबंदी होगी. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से आईपीएल का आयोजन विदेश में हो सकता है, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष ने इसे लेकर रुख बिलकुल साफ कर दिया है. कोविड महामारी के कारण टूर्नामेंट के पिछले दो सीजन यूएई में खेले गए थे.
12 और 13 फरवरी को होगी मेगा नीलामी
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मुताबिक आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को होगी. इस बार आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर 'टाटा' ग्रुप होगा. नीलामी के लिए इस बार 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, जिनमें 300 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. इनमें से अगले सीजन के लिए करीब 217 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा, जिनमें 70 ओवरसीज खिलाड़ी होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2022 में क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जो रूट और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. इन खिलाड़ियों ने हिस्सा न लेने का फैसला किया है.