IPL 2022: आईपीएल की टीम लखनऊ ने चुने तीन खिलाड़ी, इस भारतीय बल्लेबाज को कप्तानी मिलना तय
IPL Lucknow Franchise: लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगी. इस बार कुल 10 टीमों के बीच ट्रॉफी की रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.
IPL 2022 Update: आईपीएल (IPL) 2022 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी (Mega Auction) से पहले अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) की टीमों ने नियम के मुताबिक तीन-तीन खिलाड़ी चुन लिए हैं. अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है, तो लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. राहुल (KL Rahul) को लखनऊ की कप्तानी मिलना भी लगभग तय हो गया है. लेकिन अभी तक टीम ने इसका आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया है.
पिछले सीजन में इन टीमों से जुड़े थे ये खिलाड़ी
केएल राहुल साल 2018 से पंजाब की टीम की कप्तानी कर रहे थे और लगातार उनका बल्ला चल रहा है. वे पिछले कई सीजन में पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे. युवा स्पिनर रवि बिश्नोई भी राहुल के साथ 2021 में पंजाब किंग्स की टीम में थे. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने पिछले कई सालों में अच्छा प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं.
कब होगी खिलाड़ियों की मेगा नीलामी?
आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की मेला नीलामी आगामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में की जाएगी. इससे पहले टूर्नामेंट की नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों को तीन खिलाड़ी चुनने का विकल्प दिया गया था. दोनों टीमों ने अपने तीनों खिलाड़ियों का चयन कर लिया है और अब अन्य खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे. गौरतलब है कि इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेते हुए नजर आएंगी. इससे टूर्नामेंट का रोमांच कई गुना बढ़ने की उम्मीद है.