IPL 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार हार से निराश हैं कोच जयवर्धने, बताया किस ट्रिक से जीत सकते हैं मैच
मुंबई इंडियंस आईपीएल में 2022 में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. इसको लेकर कोच महेला जयवर्धने ने खिलाड़ियों को सलाह दी है.
![IPL 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार हार से निराश हैं कोच जयवर्धने, बताया किस ट्रिक से जीत सकते हैं मैच ipl 2022 mahela jayawardene says need to be ruthless mumbai indians kkr vs mi IPL 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार हार से निराश हैं कोच जयवर्धने, बताया किस ट्रिक से जीत सकते हैं मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/e7a8160bb5d59ecb77e786b519a9462e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई इंडियन्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सत्र काफी निराशाजनक रहा है और टीम को लगातार तीन मैच में हार के बाद अब भी पहली जीत की तलाश है जिसके बाद टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने का मानना है कि पांच बार की चैंपियन टीम को मैच खत्म करने के लिए निर्मम रवैया अपनाना होगा.
मुंबई की टीम को बुधवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी जो तीन मैच में उसकी तीसरी हार है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को पहले दो मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जयवर्धने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘पूरे मैच के दौरान हम मुकाबले में बने हुए थे लेकिन पिछले कुछ मैच में हम करीबी मैच को जीतने के लिए निर्मम रवैया नहीं अपना पाए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की शुरुआत के बाद हमेशा मुश्किल होती है लेकिन हमें सकारात्मक पक्षों को देखना होगा. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन बस हम मैच को खत्म नहीं कर पा रहे. हमारे पास तीनों मैच में मौका था लेकिन हम मुकाबले को खत्म नहीं कर पाए.’’
जयवर्धने ने कहा, ‘‘ये चिंता की बात है, विशेषकर गेंद से हम अंतिम ओवरों में और दबाव के समय उम्मीद के मुताबित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. हम योजनाओं को लागू करने में नाकाम रहे इसलिए हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम इसमें सुधार करें.’’
मौजूदा युग में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शामिल पैट कमिंस ने 15 गेंद में नाबाद 56 रन रन बनाकर सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए बुधवार को यहां नाइट राइडर्स को मुंबई पर पांच विकेट की आसान जीत दिलाई.
जयवर्धने का मानना है कि कमिंस को गेंदबाजी करते हुए मुंबई के गेंदबाजों की रणनीति गलत थी. उन्होंने कहा, ‘‘हम संभवत: कमिंस को सही लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाए. लेग साइड की बाउंड्री छोटी थी और वह कुछ स्लॉग स्वीप खेलने में सफल रहा.’’
यह भी पढ़ें : KKR vs MI: मुश्किल में फंसे जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा, भारी जुर्माने के साथ लगाई गई फटकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)