IPL 2022 News: आईपीएल के इस सीजन में कई युवा खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनमें से एक नाम तेज गेंदबाज उमरान मलिक का है, जिन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी कर कई दिग्गजों को प्रभावित कर दिया है. उमरान मलिक ने इस सीजन में सभी शीर्ष पांच सबसे तेज गेंदें फेंकी हैं. पिछले मुकाबले में उमरान ने बेहतरीन गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अब तक देश और दुनिया के कई दिग्गज उनकी तारीफ कर चुके हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है.
इरफान ने की जमकर तारीफ
इरफान पठान ने इमरान मलिक की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना पाकिस्तान के महान गेंदबाज वकार यूनिस से की है. इरफान पठान ने कहा कि उमरान मलिक को जब पहली बार उन्होंने जम्मू-कश्मीर टीम के कैंप में गेंदबाजी करते हुए देखा था तब उन्हें वकार यूनिस याद आ गए थे. इरफान पठान ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा, “मैंने पहली बार उन्हें गेंदबाजी करते तब देखा था, जब उमरान जम्मू-कश्मीर के लिए खेल रहे थे और मैं मेंटर था. उसे गेंदबाजी करते हुए देखकर मुझे महान वकार यूनिस की याद आ गई."
डेल स्टेन का भी जीता दिल
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने उमरान के बारे में कहा, "उमरान शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उसके पास अद्भुत कौशल है. वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. वह निश्चित रूप से ऐसे खिलाड़ी हैं, जिस पर हमें भविष्य के लिए नजर रखनी चाहिए." जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर उमरान मलिक को साल 2021 में आईपीएल में टी नटराजन के रिप्लेसमेंट के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया था. 21 वर्षीय उमरान मलिक ने अपने राज्य के लिए केवल दो प्रथम श्रेणी मैच, एक टी-20 और एक लिस्ट ए खेल खेला था, लेकिन आईपीएल में अपने प्रदर्शन से तूफान मचा दिया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने उन्हें टीम इंडिया की टी20 विश्व कप की टीम में शामिल करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को दिया इंटरव्यू, बोले- भारत को टी20 विश्व कप जिताने की ख्वाहिश
GT vs CSK Live Streaming: जानें कब और कहां देख सकेंगे गुजरात-चेन्नई मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट