IPL News: आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने तूफानी प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया है. दिल्ली के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में भी कार्तिक ने 34 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और पांच छक्के निकले. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरु की टीम मुसीबत में है लेकिन जैसे ही दिनेश कार्तिक के बल्ले से रन बरसना शुरू हुए, वैसे ही मैच का रुख बदल गया. कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत आरसीबी ने दिल्ली को हरा दिया.


इस सीजन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दिनेश कार्तिक के बल्ले से तूफान आया है. इस सीजन की शुरुआत से ही वे इस तरह का ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्तिक ने अब तक छह मुकाबलों में 209.57 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं. आप जानकर चौंक जाएंगे कि इस दौरान दिनेश कार्तिक का एवरेज 197 का रहा है. अब तक उनके बल्ले से 14 छक्के और 18 चौके निकले हैं. उनके इस दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है.


दिनेश कार्तिक के इस हरफनमौला प्रदर्शन के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज उनकी तारीफ कर रहे हैं. दिग्गजों का मानना है कि इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में कार्तिक को शामिल किया जाना चाहिए. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने भी कार्तिक को टी-20 की टीम में शामिल करने की वकालत की है. वे कार्तिक के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फैंस भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. खुद दिनेश कार्तिक विराट कोहली के साथ बातचीत में टीम इंडिया में वापसी की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने खेला शानदार शॉट, लोग एबी डिविलियर्स से करने लगे तुलना


PBKS vs SRH: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग, धवन-भुवी की बैटल पर रहेंगी नजरें