IPL में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने बाजी मारी और लखनऊ को 18 रनों से शिकस्त दी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे, इसके जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. इस मैच में लखनऊ के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए. लेकिन वह अहम मौके पर आउट हो गए और आरसीबी ने मैच पर कब्जा कर लिया.


लखनऊ के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल्ड होने के बाद अंपायर पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल इससे पहले वाली गेंद पर अंपायर ने वाइड का इशारा नहीं किया था, जिससे स्टोइनिस खफा नजर आए. अगली ही गेंद पर हेजलवुड ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी और यही वो टर्निंग प्वाइंट था जब लखनऊ के हाथ से मैच निकल गया. आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस काफी आक्रामक अंदाज में चिल्लाते हुए नजर आए. इसे आईपीएल ने कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन माना है.






स्टोइनिस को मिली फटकार


मार्कस स्टोइनिस के इस व्यवहार को आईपीएल ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है और उन्हें इसके लिए फटकार लगाई गई है. पहले आशंका जताई जा रही थी कि इस व्यवहार के लिए उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है, लेकिन फिलहाल उन्हें चेतावनी दी गई है. इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया जिसकी वजह से उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है. 


यह भी पढ़ेंः कभी IPL के 'किंग' थे कोहली, इस बार खराब फॉर्म से जूझ रहे, 7 मैचों में बना सके महज इतने रन


T20 WC 2022: टी-20 वर्ल्ड कप में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं दिनेश कार्तिक! जानें क्या कहते हैं आंकड़े