SRH vs LSG: आईपीएल में आज हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन
SRH vs LSG: आईपीएल 2022 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
![SRH vs LSG: आईपीएल में आज हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन IPL 2022 Match 12 SRH vs LSG Pitch Weather report and probable playing 11 of Hyderabad and Lucknow SRH vs LSG: आईपीएल में आज हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/f2ea66dae0c6c44d592b3ca662f7cb2c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2022 के 12वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी. सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में हारकर हुई थी. ऐसे में टीम अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की कोशिश करेगी और पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी ओर लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ 210 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पिछला मैच जीतकर धमाकेदार वापसी की. ऐसे में यह मैच रोमांचक होने की पूरी संभावना है. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में कैरेबियाई खिलाड़ी जेसन होल्डर और काइल मेयर्स जुड़ जाएंगे, जिससे टीम को मजबूती मिलेगी. आपको इस मैच की पिच, वेदर रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बता रहे हैं.
देखें पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी की पिच संतुलित है. पिछले 10 मैचों में इस वेन्यू पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है. दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगी क्योंकि इस मैदान पर खेले गए अधिकांश मैच टीम का पीछा करते हुए जीते गए हैं. इस मैदान पर तेज गेंदबाज काफी सफल रहते हैं. देखना होगा कि हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. आईपीएल 2022 में ताजा पिचें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को चमकने का उचित मौका दे रही हैं. आईपीएल 2022 में यहां खेले गए दोनों मैच लो स्कोरिंग रहे हैं. पहली पारी का औसत कुल 157 है जबकि दूसरी पारी के लिए 147 है. ओस यहां एक बड़ा फैक्टर होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दुशमंता चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान
यह भी पढ़ेंः CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की हार के 5 बड़े कारण जान लीजिए
लियाम लिविंगस्टोन ने हवा में उछलकर पकड़ा ड्वेन ब्रावो का कैच, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)