SRH vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को हराया, आवेश खान रहे जीत के हीरो
IPL 2022, SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की इस सीज़न में यह दूसरी जीत है. आवेश खान ने मैच में सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
LIVE
![SRH vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को हराया, आवेश खान रहे जीत के हीरो SRH vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को हराया, आवेश खान रहे जीत के हीरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/23caf1cf9fd0be1f2ea812b35c2d89f3_original.jpg)
Background
IPL 2022, SRH vs LSG: आईपीएल 2022 में आज केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स और केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जंग देखने को मिलेगी. लखनऊ ने जहां अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच में उसे जीत और एक मैच में हार मिली है. वहीं हैदराबाद ने एक मैच खेला है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल के इतिहास में पहली बार लखनऊ और हैदराबाद की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी.
पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी की पिच संतुलित है. पिछले 10 मैचों में इस वेन्यू पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है. दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगी क्योंकि इस मैदान पर खेले गए अधिकांश मैच टीम का पीछा करते हुए जीते गए हैं. इस मैदान पर तेज गेंदबाज काफी सफल रहते हैं. देखना होगा कि हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. आईपीएल 2022 में ताजा पिचें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को चमकने का उचित मौका दे रही हैं. आईपीएल 2022 में यहां खेले गए दोनों मैच लो स्कोरिंग रहे हैं. पहली पारी का औसत कुल 157 है जबकि दूसरी पारी के लिए 147 है. ओस यहां एक बड़ा फैक्टर होगी.
आज के मैच का हिस्सा नहीं होंगे ये दिग्गज खिलाड़ी
भले ही जेसन होल्डर आज एक्शन में दिखाई देंगे, लेकिन अभी भी कई खिलाड़ी हैं, जो टीम से नहीं जुड़े हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो ऑलराउंडर सीन एबॉट और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स आज के मैच का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं लखनऊ की बात करें तो ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस खेलते नहीं दिखेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा और आवेश खान.
हैदराबाद ने लखनऊ को हराया
IPL 2022, SRH vs LSG: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया. 170 रन के स्कोर का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद कप्तान केन भी कुछ कमाल नहीं कर सके और 16 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद राहुल और मारक्रम ने टीम को संभाला. राहुल 44 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद पूरन और सुंदर ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की. लेकिन पूरन के 34 रन पर आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सका और हैदराबाद को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के लाइट आवेश खान 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.
सनराइज़र्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स: 19.6 Overs / SRH - 157/9 Runs
सनराइज़र्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स: 19.5 Overs / SRH - 157/8 Runs
सनराइज़र्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स: 19.4 Overs / SRH - 156/7 Runs
सनराइज़र्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स: 19.3 Overs / SRH - 155/7 Runs
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)