आईपीएल 2022 में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं. सीजन का यह 13वां मुकाबला है और यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. बैंगलोर ने टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेले हैं. जिसमें से टीम एक मैच जीत चुकी है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. जबकि राजस्थान ने अब तक टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं और दोनों में धमाकेदार जीत हासिल की है. इस सीजन में यह दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही है और यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
दोनों टीमों के पिछले आंकड़े देख लीजिए
अब तक राजस्थान और बैंगलोर की टीमें आईपीएल में 24 मुकाबलों में आमने सामने आ चुकी हैं. 12 मैचों में आरसीबी ने बाजी मारी है जबकि 10 मुकाबलों में राजस्थान को जीत मिली है. दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. इस लिहाज से आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है लेकिन इस सीजन में राजस्थान की टीम तूफानी अंदाज में आगे बढ़ रही है और अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है. इसलिए आरसीबी के सामने राजस्थान को हराने की मुश्किल चुनौती होगी.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में हो सकते हैं प्लेऑफ मुकाबले, फाइनल के लिए इस स्टेडियम पर हो रहा है विचार