KKR vs MI: आईपीएल में कल कोलकाता और मुंबई के बीच होगी कड़ी टक्कर, देखें हेड टू हेड आंकड़े
IPL 2022: इस सीजन में अब तक मुंबई (MI) की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीती है, जबकि कोलकाता (KKR) ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं. मुंबई की नज़रें पहली जीत दर्ज करने पर होंगी.
![KKR vs MI: आईपीएल में कल कोलकाता और मुंबई के बीच होगी कड़ी टक्कर, देखें हेड टू हेड आंकड़े IPL 2022 Match 14 KKR vs MI Head to head records and Stats of Kolkata Knight Riders and Mumbai Indians Rohit Sharma Shreyas Iyer KKR vs MI: आईपीएल में कल कोलकाता और मुंबई के बीच होगी कड़ी टक्कर, देखें हेड टू हेड आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/92c53e91eca6c3a46da22313b2130498_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई की शुरुआत इस सीजन में बेहद खराब रही है और टीम ने अब तक दोनों मैच गंवा दिए हैं. जबकि कोलकाता की टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें 2 में जीत दर्ज की है. मुंबई की टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसका लक्ष्य पहली जीत हासिल करने पर होगा, जबकि कोलकाता की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं और यह मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है.
कोलकाता और मुंबई के हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें 29 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें मुंबई इंडियंस ने 22 बार जीत हासिल की, जबकि कोलकाता ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले रिकॉर्ड के आधार पर मुंबई का पलड़ा भारी है, लेकिन इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. जबकि कोलकाता की टीम इस वक्त अच्छी लय में है और मुंबई के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा.
देखें पॉइंट्स टेबल का हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में तीन मैचों में से दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने अभी तक अपना विजयी खाता नहीं खोला है और उसे लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस इस वक्त अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. अगर मुंबई का खाता खुला तो टीम ऊपर आ सकती है और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बनी रहेंगी. लेकिन अगर मुंबई हारी तो उसके लिए आगे का सफर काफी मुश्किल हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः RR vs RCB: राजस्थान और बैंगलोर के मैच में इन 4 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, देखें आंकड़े
IPL 2022: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, नहीं खेलेगा यह स्टार खिलाड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)